गोंदिया: उफनते नाले में डूबे, दो घटनाओं में 4 युवकों के शव बरामद, 2 रेस्क्यू टीम जुटी थीं खोज अभियान में..

1,315 Views
प्रतिनिधि।14 जुलाई
गोंदिया। जिले में निरंतर जारी भारी बारिश के चलते 13 जुलाई को, गोंदिया तहसील के दो अलग अलग घटनाओं में 4 युवक उफनते नालों में बह गए थे। इस घटना के बाद से जिला आपदा प्रबंधन की खोज व बचाव दल की टीम घटना के बाद से तेज बहाव के नालो में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही थी। आज सुबह इन दो घटनाओं में डूबे 4 युवकों के शव काफी जद्दोजहद के बाद टीम को बरामद हुए है।
जिला प्रशासन के माध्यम से दो बचाव दल की टीमों को खमारी के पुजारीटोला-लोधी टोला और गौतम नगर के चौथे नाला में तलाशी अभियान के लिए भेजा गया था. इन दोनों जगहों पर खोज एवं बचाव दल तथा दमकल कर्मियों की संयुक्त टीम ने खोज का काम प्रारंभ किया, जिसके तहत नाले में बह गए चारों बच्चों के शव आज 14 जुलाई को सफलतापूर्वक बरामद कर लिए गए हैं.
घटना में इन युवकों की मौत..
ग्राम तुमखेड़ा खुर्द (लोधिटोला) तालुका गोंदिया में दो खेत मजदूरों में 1.आशीष धर्मराज बागड़े उम्र 23 और 2. संजू प्रमोद बागड़े उम्र 25 का समावेश है वही गोंदिया शहर थाने के अंतर्गत, गौतम नगर में चौथा नाला इसी स्थान पर 1) जावेद अली हजरत अली सैयद, उम्र 24 साल गौतम नगर निवासी, 2) बाबा उर्फ ​​रेहान कलीम शेख, उम्र 15 साल गौतम नगर निवासी है।
बचाव दल की टीम में इनका रहा योगदान
” टिम A”
खोज एवं बचाव दल के सदस्य नरेश उइके, राजकुमार खोटेले, जसवंत रहांगडाले, रवींद्र भंडारकर, संदीप कराडे, दीनू दीप, राजाराम गायकवाड़, महेंद्र ताजने, दुर्गाप्रसाद गंगापारी, (चालक) मंगेश डोये, होमगार्ड इंद्रकुमार बिसेन, चुन्नीलाल मुटकुरे, चिंतामन गिरीपुंजे पतेह, जबराम चिखलोंडे।
टीम “B”..
दमकल अधिकारी लोकचंद भंडारकर, छबीलाल पटले, जितेंद्र गौर, महेंद्र बने, सत्यम बिसेन, शहबाज सैयद, राजेंद्र पटले, मुकेश धाकरे, सुमित बिसेन, राहुल नागपुरे, आमिर खान, दुर्गेश तेलसे, अजय रहांगडाले, अंश चौरसिया, शुभम दास, मनीष रहांगडाले, शुभम ढेकवार मुकेश माने का समावेश रहा।

Related posts