गोंदिया: जिलाधिकारी नयना गुंडे ने रक्तदान कर मनाया अपना जन्मदिन, स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने का प्रयास

612 Views

गोंदिया 24 जून.

गोंदिया जिले की महिला जिलाधिकारी श्रीमती नयना गुंडे ने 23 जून को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छा से रक्तदान कर जन्मदिन मनाया।

जिलाधिकारी गुंडे अपने जन्मदिन पर गोंदिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पहुँची एवं वहाँ स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिले के आम नागरिकों को, युवाओं को अपने जन्मदिन पर स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया.

जिलाधिकारी ने कहा, गोंदिया जिला इस समय रक्त की कमी से जूझ रहा है। ऐसे में हम आगे आकर इस कमी को दूर कर समाज को अमूल्य योगदान दे सकते है। रक्तदान महादान है, हम अपने जन्मदिन पर रक्तदान का संकल्प ले और जरूरतमंद को मदद करने का प्रयास करें।

जिल्हाधिकारी नयना गुंडे के जन्मदिन पर शासकीय मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ.कुसुमाकर घोरपडे व डॉ.शैलेंद्र यादव, प्राध्यापक व विभाग प्रमुख विकृतीशास्त्र विभाग व रक्तपेढी प्रमुख डॉ.संजय चव्हाण ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर ब्लड बैंक की टीम में डॉ.पल्लवी गेडाम, रक्त संक्रमण अधिकारी डॉ.चंदन लालवानी, डॉ.संजय माहुले, डॉ.मनिंदर जुनेजा उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम को सफल बनाने ब्लड बैंक समाजसेवा अधिक्षक (वैद्यकीय) प्रेरणा धनवीर व ब्लड बैंक टीम के युवराज जांभुळकर, राजेश्वर मेघराज, सुनिल गोंडाणे, पल्लवी रामटेके, विनोद बन्सोड, सचिन ढोले, बन्सोड, सोपान ने सहयोग किया।

Related posts