गोंदिया: अग्निपथ योजना तत्काल रद्द कर पुरानी टी.ओ.डी. योजना लागू करे केंद्र सरकार….एड. योगेश अग्रवाल बापू

534 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया। देश की युवा पीढ़ी के कैरियर को बर्बाद करने तथा उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने लायी गयी अग्निपथ योजना का विरोध पूरे देश में युवाओं द्वारा हो रहा है। इस योजना को रद्द करने हेतु अब महात्मा गांधी जी के विचारों पर चलने वाली अग्रणी सामाजिक संगठन अखिल भारतीय बापू युवा संगठन भी सामने आ गई है। हाल ही में संगठन द्वारा इस योजना को रद्द करने को लेकर गोंदिया तहसिल कार्यालय के एसडीएम उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपती, प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय गृहमंत्री को निवेदन भेजा गया।

गौर हो कि, केंद्र सरकार द्वारा आज के युवा पिढी के लिये सेना भरती हेतू नई अग्निपथ योजना जो लागू की गई है उसके विरोध मे देशव्यापी तौर पर युवाओ द्वारा आंदोलन किये जा रहे है। अग्निपथ योजना में सर्व्हिस की कालावधी पिछली योजना से घटा कर चार साल कर दी गई है और उक्त सर्व्हिस की सारी सुविधाये रद्द कर दी गई है । जिसका देशव्यापी विरोध युवा कर रहे है।

इस संबंध में एक निवेदन अखिल भारतीय बापू युवा संगठन ने संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ऍड योगेश अग्रवाल बापू के नेतृत्व में SDO गोंदिया को प्रधानमंत्री, राष्ट्रपती एवं गृहमंत्री के नाम प्रेषित किया।

अखिल भारतीय बापू युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष एड . योगेश अग्रवाल ने निवेदन के माध्यम से मांग की है की अग्निपथ योजना सेना भरती तत्काल रद्द करे एवं पुरानी टी. ओ. डी. योजना के अनुरूप ही भरती की जाये एवं सेना भरती की उम्र मर्यादा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष की जाये यह मांग बापू युवा संगठन के पदाधिकारियों ने की।

निवेदन शौपते समय बापू युवा संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ता प्रफुल उके, संजय मोहबे, दिनेश गराडे, सुरेश साठवने , कोटेश्वर जामवंत, विजय कावडे, संतोष कुंभरे, रामविलास बिसेन, ललित बोपचे, आकाश मरकाम, निखिल पारधी, शुभम बारस्कर , नरेंद्र कावडे, देवेन्द्र दमाहे, केदार शरणागत , राजकुमार लील्हारे, योगेश लिल्हारे, महेश वैद्य, सागर नंदागवली, संजू फुलबांधे अन्य कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts