1,139 Views
प्रतिनिधि। 19 जून
गोंदिया। गोंदिया रेल्वे की पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सदैव अपनी सेवा में तत्पर रहती है। अनेक ऐसे मामले गोंदिया रेलवे स्टेशन में घटित हुए जहाँ रेलवे की पुलिस ने सजगता और सतर्कता का परिचय देते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों को बचाया है।
आज भी कुछ ऐसा ही हुआ। 19 जून को गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर ट्रेन क्र 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस 6 बजे के दौरान पहुँची। रूटिंग चेकअप के दौरान आरपीएफ गोंदिया को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष नागपुर से खबर मिली कि ट्रैन के स्लीपर बोगी क्र एस-8 में एक गर्भवती महिला के पेट के दर्द हो रहा है।
खबर मिलते ही टीम के उपनिरीक्षक सी. के. पी. टेंभुर्णिकर के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक मयंक मिश्रा, महिला उपनिरीक्षक सोनम, महिला आरक्षक ज्योति बाला एवं बाल सदस्य द्वारा महिला यात्री मिनाती मिर्धा (33) निवासी पश्चिमी बार, बालेश्वर, उड़ीसा की स्थिति देखकर उसे सुरक्षित बाहर उतारा गया एवं स्ट्रेचर के माध्यम से एम्बुलेंस बुलाकर गोंदिया के बाई गंगाबाई महिला जिला अस्पताल में प्रसूति हेतु भर्ती कराया गया।
आज आरपीएफ टीम की सतर्कता के चलते महिला का अस्पताल में प्रसूति हेतु उपचार जारी है। पुलिस टीम की इस ततपरता और सरहानीय प्रयास की प्रशंसा की जा रही है।