21 जून विश्व योग दिवस: गोंदिया स्टेडियम में योगाभ्यास का भव्य कार्यक्रम, रक्तदान शिविर का भी आयोजन..

345 Views

गोंदिया (ता.17 जून) :- 21 जुन 2022, विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य् मे नगर योग उत्सव समिति गोंदिया द्वारा शहर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम मे सुबह 6 बजे से साढ़ेसात बजे तक राष्ट्रीय प्रोटोकाल के अनुसार भव्य योग्याभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

ज्ञात हो की, नगर योग उत्सव समिती मे आरोग्य भारती, आर्ट ऑफ लिवींग, अखिल भारतीय गायत्री परिवार, ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, पजंजली योग समिती, रामकृष्ण सत्संग मिशन, योग मित्र मंडल, योग मित्र मंडल, विविध सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल संगठन / संस्था तथा जिल्हे के सभी केंद्र तथा राज्य शासकीय विभाग जिसमे मुख्यतः जिल्हाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिल्हा परिषद प्रशासन, नगर परिषद प्रशासन, राष्ट्रीयकृत बैंक, स्कूल आदी इस भव्य कार्यक्रम सम्मिलीत होकर प्रति वर्ष विश्व योग दिवस मनाते है.

विश्व योग दिवस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू शहर तथा समीप के ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकगण तथा सामाजिक संस्था, सामजिक संगठन के प्रतिनिधी सम्मिलीत होकर कार्यक्रम सफल बनाने मे योगदान करे ऐसा आवाहन नगर योग उत्सव समिती की तरफ से किया गया है.

रक्तदान यह राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्य है, इस बात को मध्यनजर रखते हुए विश्व योग दिन कार्यक्रम समाप्ति पश्चात इंदिरा गांधी स्टेडियम के गेम्स एंड स्पोर्टस हॉल में समिति द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. विशेषज्ञ की देखरेख में रक्तदान सुरु किया जाएगा. रक्तवीर को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. इस पुण्य कार्य मे ज्यादा से ज्यादा नागरिक सहभाग लेकर रक्तदान कर सामाजिक सहयोग प्रदान करे ऐसी अपील नागरिको से की गई है.
——————————————–

विष्णु अग्रवाल, अध्यक्ष. (मो.9689910247)

डॉ.प्रशांत कटरे, सचिव. (मो.9325259285)

नगर योग उत्सव समिती गोंदिया

Related posts