गोरेगांव नगर पंचायत का हल्बी टोला वार्ड होगा टैंकर मुक्त, पीने के पानी की समस्या का निकला हल..

489 Views

 

आमदार विजय राहांगडाले एवं पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार के प्रयास सफल

प्रतिनिधि।

गोरेगाँव। ज्ञात हो कि सन 2009 – 10 में गोरेगांव ग्राम पंचायत और परिसर के 15 गांव को लेकर कटंगी मध्यम प्रकल्प से प्रादेशिक पाणीपुरवठा योजना महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई थी मगर इसका रखरखाव ठीक से नहीं होने के कारण वह पानी की आपूर्ति बरोबर नहीं होने के कारण इन 16 गांव में से 12 गांव ने अपनी स्वतंत्र पानी पुरवठा योजना तैयार कर ली थी जिसमें बचे गोरेगांव, कटंगी, भडंगा, घोटी इन चार गाओ को आज भी महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण द्वारा इस योजना से पानी मिल रहा था मगर उस समय के नियोजन की कमतरता का ही फल था कि पानी की लाइन हलबीटोला वार्ड क्रमांक 5 से होते हुए कारंजा पुलिस मुख्यालय तक गई मगर हल्बीटोला के इस लगभग डेढ़ सौ घरों को जिसकी आबादी 500 के ऊपर है इस क्षेत्र को पाइप लाइन से नहीं जोड़ा गया जिसका खामियाजा वहां के रहवासियों को भुगतना पड़ रहा था जिस वजह से गर्मियों में पानी का जलस्तर पूरी तरह खत्म होकर पीने के पानी के लिए दरबदर भटकना पड़ रहा था तत्कालीन नगराध्यक्ष आशीष बार-बार इनके कार्यकाल में उन्होंने इस पानी की समस्या को मात देने के लिए हैंडपंप की निर्मिती की एवं टैंकर से जलापूर्ति शुरू की मगर वहां के नागरिकों की महिलाओं की मांग थी कि हमें नियमित पानी की पाइप लाइन डालकर दी जाए जिस पर उपाय योजना के लिए पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार ने हल्बीटोला के महिलाओं और नागरिकों के नेतृत्व में गोरेगांव शहर भाजपा के साथ मुख्य अधिकारी तथा प्रशासक को निवेदन दिया और क्षेत्र के आमदार विजय जी राहंगडाले तक इस समस्या के निवारण के लिए आग्रह किया जिस पर आमदर विजय राहंगडाले इन्होंने तिरोडा में आढावा बैठक लेकर जीवन प्राधिकरण तथा प्रशासक एवं मुख्य अधिकारी नगर पंचायत गोरेगांव इन्हें जल्द ही पाइपलाइन डालने के निर्देश दिए जिसमें महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने तत्काल मंजूरी देते हुए मुख्य अधिकारी नगर पंचायत गोरेगांव को अपने निधि में से पानी की वितरण नलिका बनाने का अंदाजपत्रक सौंपा जिसे नगर पंचायत के 15 वित्त आयोग के अंतर्गत निधि खर्च करके वितरण नलिका का काम आज शुरू हुआ जिसका भूमिपूजन पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार,मांजी बांधकाम सभापति रविंद्र बिसेन, मंसू मारबदे, हीरालाल राहंगडाले, मोरेश्वर राहंगडाले,अनिल राउत, वामन वरवाड़े, रविंद्र पटले,सुरेश मेश्राम, कनीलाल पटले,सुकचंद पटले, दुलीचंद पटले, परमानंद चूलपार, नंदू पटले, नानू चौधरी, नंदलाल सोनवाने, धर्मदास वासनिक, अफरोज कुरेशी, महादेव भोयर, अनिल कृपाल, रामचंद लटये इत्यादि हल्बीटोला वासी महिलाएं नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ जिससे हल्बीटोला की सभी महिलाओं ने जिन्हें खासकर पानी की समस्या से रोज जूझना पड़ता था उन्होंने आमदर विजय राहंगडाले , माजी नगराध्यक्ष आशीष बारेवार, सभी माजी पदाधिकारी एवं मुख्य अधिकारी भारत नंदनवार प्रशासक नगर पंचायत गोरेगांव इनका आभार माना है।

पूरे हल्बी टोला में हर्ष की लहर, वर्षों पुरानी समस्या का से निजात मिली..

अभी तक सभी राजनीतिक पार्टियों ने इस विषय को लेकर चुनाव में जमकर हंगामा मचाए मगर इसका समाधान किसी ने नहीं निकाला और इसका हल आज आमदार विजय राहंगडाले एवं पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष बारेवार इनके द्वारा किया गया जिससे जनता के हित के कामों के लिए हमेशा से ही इस जोड़ी का नाम क्षेत्र में हो रहा है …. आने वाले समय में इस अप्रतिम कार्य की वजह से जनता का समर्थन इन नेताओं के पीछे रहेगा ऐसी चर्चा है।

पानी की समस्या हल नहीं होती तो चुनाव पर बहिष्कार का निर्णय ले रहे थे हल्बी टोला वासी

पूरे गोरेगांव शहर के लिए नई स्वतंत्र रे पानी पुरवठा योजना का डीपीआर 2019 में तत्कालीन बॉडी के कार्यकाल में तैयार किया गया था मगर एमजेपी की वजह से उसे मंजूरी नहीं मिली थी जिसे पुन इस करके मंजूरी के लिए भेजा जाएगा जिससे आने वाले समय में 24 घंटा जलापूर्ति के लिए नगर पंचायत प्रशासन प्रयत्न करेगा जिसमें श्रीरामपुर के पानी का विषय भी सुलझा लिया जाएगा

– मुख्याधिकारी

Related posts