गोंदिया: पत्नी के चरित्र पर शक, पति ने सीने में बैठकर गला दबाकर मार डाला..

1,303 Views

पीएम रिपोर्ट आने पर पुलिस की एलसीबी टीम जुटी थी जांच में, धरा गया नराधमी आरोपी पति

क्राइम न्यूज। 18 मई
गोंदिया। 16 मई 2022 को फिर्यादि ताराचंद धमलाल मरसकोल्हे निवासी पाऊलदौना (देवाटोला) तह. देवरी ने पुलिस स्टेशन सालेकसा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन मृतक गीता सहेजलाल परतेकी (उम्र-34) निवासी बाकलसर्रा तहसील सालेकसा जिला गोंदिया ये रोजगार हमी योजना के काम से दोपहर वापस घर लौटने पर अचानक उसकी तबियत खराब होकर मौत हो गई। इस मामले पर पुलिस ने आकस्मिक मौत के तहत धारा 174 जाफौ का मामला दर्ज किया था।
इस मामले पर जब मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ तब रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत गला दबाने व दबाने की वजह से उसके गले की हड्डी फ्रेक्चर होने से हुई। पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल स्थानिक अपराध पुलिस (एलसीबी) को जांच के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही एलसीबी प्रभारी PI बबन आव्हाड अपने सहयोगियों के साथ घटना स्थल रवाना हुए।
पुलिस को पूछताछ व गोपनीय जानकारी मिली कि मृतक महिला का पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर विवाद व मारपीट करता था। ये जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को उठाया और उससे कड़ी पूछताछ की।
इस पूछताछ में मृतक के पति सहेजलाल चुन्नीलाल परतेकी उम्र 38 निवासी बाकलसर्रा तह. सालेकसा ने बताया कि उसकी मृतक पत्नी से पटती नही थी। घटना वाले दिन उसकी पत्नी गीता रोजगार हमी के काम से दोपहर को घर लौटकर सो रही थी। तभी मृतक के पति सहेजलाल ने घर में किसी की उपस्थिति न होने पर सूनेपन का फायदा उठाकर उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। इसके बाद वो उसके ऊपर चढ़कर बैठ गया एवं दोनों हाथों से उसका गला दबा दिया। जब उसे प्रतीत हुआ कि वो मर गई है तब वहां से भाग गया।
पुलिस ने आरोपी के अपराध कबूल करने पर उसके खिलाफ सालेकसा पुलिस थाने में हत्या करने के मामले पर धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया। जिसकी जांच एपीआई अरविंद राऊत कर रहे है।
ये कार्रवाई एसपी विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में एसडीपीओ विजय भिसे के नेतृत्व में एलसीबी प्रभारी PI बबन आव्हाड, पुउपनि मनोज उघड़े, कावले, मिश्रा, देशमुख, ठाकरे, मेहर, चालक बंजार, पांडे ने की।

Related posts