गोंदिया शहर: बारिश पूर्व नप ने शुरू की बड़े नालों की सफाई, कल अंडर ग्राउंड में चलेगा सफाई अभियान

390 Views

अंडर ग्राउंड मार्ग पर अत्यधिक ट्राफिक बढ़ा, मार्ग दुरुस्ती, देखरेख जरूरी…

प्रतिनिधि। 16 मई
गोंदिया। इस वर्ष बारिश की दस्तक नवतपा प्रारंभ होने के पूर्व आने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इस संकेत के मिलने के पूर्व ही नगर परिषद द्वारा बारिश के पानी की निकासी व्यवस्थित हो, एवं शहर में गंदे पानी का जमावड़ा न हो इसे लेकर सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है।
नगर परिषद के मुख्याधिकारी एवं प्रशासक करणकुमार चौहान ने जानकारी दी कि शहर के बड़े नालों की साफ-सफाई का कार्य पिछले 3 दिन दिनों से जारी है। जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर एवं नप कर्मियों द्वारा नालों से गाद, कचरा निकालने का कार्य सतत किया जा रहा है ताकि बारिश होने पर ये पानी सरलता से निकल सकें एवं गंदे पानी का जमाव न हो।
नप सीओ श्री चौहान ने कहा, अबतक बड़े नालों के सफाई कार्य जारी है। अनेक जगहों पर जेसीबी लगाकर गंदगी निकालकर उसे उठाने का कार्य किया जा रहा है। अंडर ग्राउंड के दोनों छोर की नालियों, उसके समीप के नाले की सफाई का अभियान कल से प्रारंभ किया जाएगा।
गौर हो कि, छोटा यातायात ब्रिज बंद होने की वजह से उत्तर दिशा के लोगों को दक्षिण दिशा के क्षेत्र में आने के लिए बड़ा उड़ानपुल ब्रिज और अंडर ग्राउंड मार्ग ये दो ही पर्याय है। रेलटोली, टीबी टोली, रामनगर, कुड़वा, सूर्याटोला आदि क्षेत्र से बाज़ार क्षेत्र या दक्षिण दिशा के अन्य जगहों पर जाने के लिए अंडर ग्राउंड मार्ग ही बेहतर है। ऐसे में अंडर ग्राउंड मार्ग पर अत्यधिक ट्राफिक बढ़ गया है। यातायात बढ़ने से इस मार्ग पर सड़क दुरुस्ती, देखरेख अत्यंत आवश्यक हो गई।
विशेष है कि इस मार्ग पर कुछ दिनों से नाली की दोनों ओर लगाई गई रेलिंग टूटकर गिर गई थी। आज इस मामले पर कुछ जागरूक नागरिकों की मांग पर नप प्रशासक करणकुमार चौहान, उस क्षेत्र के कर्मठ समाज सेवी लोकेश (कल्लू) यादव ने संज्ञान लेकर टूटी रेलिंग के कार्य को पुनः दुरूस्त करने निर्देशित कर कार्य की शुरुवात करवाई।

Related posts