गोंदिया: जिला परिषद के मिनी मंत्रालय का निकला मुहूर्त, 10 मई को होगा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव..

1,831 Views

जिलाधिकारी नयना गुंडे ने जारी की सभी जिप सदस्यों को विशेष सभा चुनाव कार्यक्रम की सूचना…

6 मई को पंचायत समितियों में होगी सत्ता स्थापना, रंगने लगा राजनीतिक मंच

प्रतिनिधि। 25 अप्रैल
गोंदिया। करीब 3 माह पूर्व हुए जिला परिषद व पंचायत समिति चुनाव के बाद से दोनों सदनों में सत्ता स्थापित करने को लेकर बड़ी उत्सुकता बनी हुई थी, पर ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर मामला लटका हुआ था। अब सत्ता स्थापित करने की वो घड़ी भी आ गई है और मुहूर्त भी निकल गया है।
आज 25 अप्रैल 2022 को जिलाधिकारी गोंदिया श्रीमती नयना गुंडे ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद हेतु आरक्षित सर्वसाधारण श्रेणी व उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर इसकी विशेष सभा की सूचना सभी जिप सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों को जारी कर दी है।
जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम के तहत इसकी तिथि 10 मई निर्धारित की गई है वही पंचायत समिति के चुनाव हेतु 6 मई 2022 निर्धारित की गई है।
चुनाव कार्यक्रम के तहत 10 मई को नामांकन पत्र स्वीकारने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे, विशेष सभा की शुरुआत दोपहर 3 बजे, नामांकन पत्रों की पड़ताल दोपहर 3.15 बजे, नामांकन वापसी दोपहर 3.30 बजे एवं आवश्यक समय अनुसार मतदान दोपहर 4 बजे निर्धारित किया गया है।

ऐसी है स्थिति जिप में:-

(कुल सीट-53)
भाजपा-26
राष्ट्रवादी कांग्रेस- 08
भारतीय कांग्रेस- 13
चाबी संगठन- 04
निर्दलीय- 02

Related posts