युवा कुनबी संगठन, गोंदिया द्वारा समाज भवन, वस्तीगृह व वाचनालय निर्माण हेतु रामनगर स्थित राममंदिर परिसर में भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न..
गोंदिया। शहर के रामनगर स्थित वर्ष 1932 में निर्माण किए गए राममंदिर के भव्य पुनर्निर्माण एवं उस परिसर में युवा कुनबी संगठन के दानसुर समाजमूर्ति स्व. गणपतराव सीतारामजी फुंडे द्वारा दान की गई साढ़े छह हजार स्केयर फिट जगह तथा युवा कुनबी संगठन के अध्यक्ष रमेशभाऊ कुथे द्वारा 2700 स्केयर फिट जगह खरीदी कर समाज को दान किये जाने पर आज इस 11 हजार स्केयर फिट जगह पर राममंदिर के भव्य पुनर्निर्माण के साथ ही कुनबी समाज भवन, शालेय विद्यार्थियों के लिए निवासगृह व वाचनालय का निर्माण किया जा रहा है। ये मेरा सौभाग्य है कि मैं इस पुण्य कार्य हेतु आज इस भूमिपूजन कार्य में उपस्थित हूँ।
उक्त आशय गोंदिया-भंडारा जिले के पूर्व पालकमंत्री एवं वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने व्यक्त किये। वे आज 2 अप्रैल को हिंदू नववर्ष, गुडीपाढ़वा व नवरात्रि के शुभ अवसर पर युवा कुनबी संगठन द्वारा रामनगर में आयोजित भूमिपूजन समारोह में बोल रहे थें।
विधायक डॉ. परिणय फुके ने कहा, इस मंदिर के पुनर्निर्माण के साथ ही, कुनबी समाज के भवन व वस्तीगृह, वाचनालय के निर्माण में मेरा भी योगदान हो ये मेरा सौभाग्य है। आज मैं इस मंच से 25 लाख रुपये निधि की घोषणा करता हूँ। मैं इसके भव्य निर्माण हेतु कटिबद्धता से समाज के साथ खड़ा हूँ, एवं आगे भी समाज को भरपूर सहयोग हेतु खड़ा रहूंगा।
श्री फुके ने कहा, 38 वर्ष बाद राममन्दिर परिसर की इस जगह पर जो कार्य युवा कुनबी संगठन द्वारा किया जा रहा है वो प्रेरणादायी व अभूतपूर्व है। 1983 में समाजभूषन अन्नाजी पारधी ने जिस युवा कुनबी संगठन की स्थापना की थी, उसे आगे ले जाने संगठन के वर्तमान अध्यक्ष रमेशभाऊ कुथे ने अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाया है। रमेशभाऊ ने आज इस मंच पर सभी राजनीतिक लोगों को एकसाथ लाकर इस सामाजिक कार्य हेतु सबको एक माला में पिरोने का कार्य किया है। उन्होंने विकास कार्य में आ रही बाधा को दूर कर बेहतर कार्य किया है जिसका हम अभिनंदन करते है।
इस भूमिपूजन समारोह के दौरान युवा कुनबी संगठन के अध्यक्ष रमेशभाऊ कुथे, क्षेत्र के सांसद सुनिलभाऊ मेंढे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नानाभाऊ पटोले, पूर्व सांसद मधुकरजी कुकडे, मधुकरजी फुंडे, पूर्व मंत्री भरतभाऊ बहेकार, उषाताई मेंढे, सौ. फुंडे ताई, रामलालजी चौधरी, राजुभाऊ कुथे, वंदना काळे, दुलीचंद जी बुद्धे, विजयभाऊ शिवनकर, विजय बहेकार, पुनमताई फुंडे, स्मिताताई कुथे, रूपेश कुथे, अनिताताई मुनेश्वर आदि सहित कुनबी समाज की महिलाएं, पुरुष व युवावर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्रभाऊ फुंडे व प्रस्तावना दुलीचंद जी बुद्धे ने की।