427 Views
प्रतिनिधि। 01अप्रैल
गोंदिया। वर्ष 2014 में महंगाई के मुद्दे को लेकर पूर्ण बहुमत में सत्ता में आयी केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की जनता से झूठे वादे कर उन्हें अप्रैल फूल बनाने का कार्य किया। आज इन्ही झूठे वादे और जुमलों को लेकर राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस गोंदिया जिले के ओर से मोदीजी का चित्र वाला केक काटकर अप्रैल फूल दिवस मनाकर विरोध प्रकट किया गया।
आज 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास का जन्मदिवस के रुप में “अप्रैल फूल” दिन शेंडे पेट्रोल पंप पर रायूंका जिलाध्यक्ष केतन तुरकर के नेतृत्व में मनाया गया। हर स्तर पर आसमान छूती बढ़ती महंगाई, पेट्रोल डीजल के बेताहाशा बढ़ते दामों पर विरोध प्रदर्शन कर मोदी तेरी तानाशाही, जुमलेबाजी नहीं चलेगी के नारे लगाए गए। वहीं पेट्रोल भरने आ रहे लोगों को फूल देकर महंगाई का स्वागत किया गया।
युवक राष्ट्रवादी काँगेस नेे केक काटते हुए कहा कि 2014 में भाजपा ने जबरदस्त वादे किए। देश के बेरोजगारों को 2 करोड़ नौकरी, आदमी आदमी की आमदनी बढ़ाने, देश की बदहाल व्यवस्था सुधारने, हर स्तर पर उत्पादन क्षमता बढ़ाने सहित सैकडों बड़े बड़े वादे किए पर ये सब जुमले साबित हुए। इसी महंगाई के निषेध पर आज 1 अप्रैल को हम अप्रैल फूल दिवस के रुप में जन्मदिवस मनाकर विरोध प्रकट कर रहे है।
इस दौरान केतन तुरकर, सचिन शेंडे, सुनिल भालेराव, शंकर टेंभरे, शैलेश वासनिक, कान्हा बघेले, बालु कोसरकर, रमन उके, सौरभ गौतम, एकनाथ वहिले, सौरभ रोकडे, विनायक शर्मा, लव माटे, दर्पन वानखेडे, विक्की बाकरे, अविनाश महावत, नरेंद्र बेलगे, रौनक ठाकुर, प्रतिक भालेराव, योगी येडे, पिंटु कटरे, आकाश नागपुरे, कपील बावनथडे, शरभ मिश्रा, कुनाल बावनथडे, प्रफुल उके, शिवलाल नेवारे, प्रतिक पारधी, गुणवंत मेश्राम, विक्रांत तुरकर, राज शुक्ला, मंगेश रंगारी, पिंकी चौरसिया, अर्पित मेश्राम, यश खोब्रागडे, श्रीकांत मेश्राम, श्रेयस खोब्रागडे, लोकेश किरणापुरे, हर्षवर्धन मेश्राम, कुंडलिक माने, प्रफुल मेश्राम, अमित मेश्राम, अजय शेडे सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ते बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।