यूक्रैन से वापसी: खुशाल के नागपुर एयरपोर्ट पर पहुँचने पर ख़ुशहाल हुआ परिवार..

873 Views
गोंदिया। यूक्रेन में युद्ध के हालातों में फंसे गोंदिया जिले के तिरोडा निवासी खुशाल चुन्नीलाल पटले आज राजधानी दिल्ली से उड़ान भरकर, महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर पहुँचे। वे करीब शाम 4 बजे के दौरान नागपुर एयरपोर्ट पहुँचे। खुशाल के आगमन पर अपने बेटे को एक झलक देखने आतुर उनके पिता, माता, बहन और परिजन खुशाल को आता देख बेहद खुश दिखाई दिए। उसी खुशी की झलक पर बेटे का स्वागत करते हुई कुछ तस्वीरें….

Related posts