प्रतिनिधि। 02 फरवरी
गोंदिया। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर वहां अन्य शहरों में फंसे भारतीय छात्रों एवं वर्करों को सुरक्षित भारत लाने का प्रयास निरंतर जारी है। भारत सरकार निरतंर वहां फंसे लोगों को वापस लाने पल-पल की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
आज गोंदिया जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी श्री राजन चौबे ने यूक्रैन में फंसे गोंदिया जिले के युवकों के बारे में जानकारी जारी की है। उन्होंने बताया कि जिले का एक छात्र हंगरी से भारत की राजधानी दिल्ली सुरक्षित पहुँच गया है वही अन्य तीन छात्र सुरक्षित स्थान पर है, जिन्हें भारत लाने की जद्दोजहद जारी है।
श्री चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि तिरोडा निवासी छात्र खुशाल पटले राजधानी दिल्ली सकुशल पहुँच गया है। उसकी वापसी हंगरी से हुई है।
वर्तमान में जिले के गोरेगांव तहसील के निवासी छात्र उमेन्द्र भोयर, रोमानिया के शेल्टर हॉउस में है जो एयरपोर्ट के नजदीक और पूर्णतः सुरक्षित स्थान में है। इसके अलावा वर्कर पवन मेश्राम निवासी तिरोडा तहसील, मयूर नागोशे निवासी गोरेगाँव ये भी रोमानिया के एयरपोर्ट समीप शेल्टर हाउस में सुरक्षित है। इन सभी को भारत वापस लाने की प्रक्रिया जारी है जो जल्द पूर्ण होगी।