जेसीआई गोंदिया रॉयल के अध्यक्ष बनें राहुल लोहाना एवं सचिव पद पर कुशल कोडवानी की नियुक्ति..

431 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। सामाजिक कार्यो की गतिविधियों में अग्रणी युवाओं की एकमात्र अन्तर्राष्ट्रीय संस्था जेसीआई गोंदिया रॉयल की वार्षिक सामान्य सभा २७ फरवरी २०२२ को राइस मिलस असोसीएशन हॉल में संपन्न हुई।

वार्षिक सामान्य सभा की अध्यक्षता जेसीआई गोंदिया रॉयल के संस्थापक अध्यक्ष व जेसीआई इंडिया अंचल-9 के निर्देशक जेसी अमन कारडा ने की।

सभा में जेसीआई गोंदिया रॉयल के वर्ष २०२२-२३ के लिये नए अध्यक्ष का कार्यभार जेसी राहुल लोहाना को सर्वसम्मति से सौंपा गया। इसी प्रकार सचिव के रूप में जेसी कुशल कोडवानी को जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी ने जेसीआई गोंदिया रॉयल की नई टीम को पदग्रहण करने पर बधाई दी।

इस सभा में प्रमुखता से पूर्व अध्यक्ष जेसी हर्ष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष जेसी भावना अग्रवाल, जेसी आनंद जैन,जेसी पूजा तिवारी, जेसी महेश रावलानी, जेसी प्रांशुल आसवानी, जेसी रिया गाजीपूरे व अन्य जेसीस उपस्थित थे।

Related posts