स्व. मनोहरभाई के स्वप्नों को साकार करने, मेरे प्रयास आजीवन रहेंगे- सांसद प्रफुल पटेल

1,083 Views

 

116वीं जयंती पर मेधावी छात्र-छात्राएं हुए स्वर्णपदक से सम्मानित, अनेक लोगों को भी किया गया पुरुस्कृत..

प्रतिनिधि। 09 फरवरी
गोंदिया। मेरे पिता स्वर्गीय मनोहरभाई पटेल के संपूर्ण जीवन के बारे में सभी जानते है। आज हम स्मृति विशेष दिवस के रूप में उनकी 116वीं जयंती मना रहे है। गोंदिया-भंडारा जैसे पिछड़े, अशिक्षित जिले को शिक्षा, सिंचन एवं विकास के मुहाने पर विकसित करने मनोहरभाई ने जो ध्येय रखे, संकल्प लिया आज उस संकल्प को हमनें साकार करने का भरपूर प्रयास किया और मेरा जीवन उनके आदर्शों पर चलकर ही उनके सपनों का ये क्षेत्र सुजलाम सुफलाम बनें यही मेरा उद्देश्य है। उक्त प्रतिपादन सांसद प्रफुल पटेल ने व्यक्त किया।

सांसद प्रफुल पटेल ने कहा, आर्थिक परिस्थितियों के चलते बाबूजी को शिक्षा का मलाल सदैव रहा। वे इस कमी को पूरा करने, क्षेत्र को शिक्षित, विकसित, सिंचित व रोजगारभिमुख देखना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने गोंदिया शिक्षण संस्था की नींव वर्ष 1958 में रखी। अनेक स्कूल-कॉलेज खोले गए और दोनों जिलों को शिक्षा क्षेत्र में आगे लाया।

आज हम उसी शिक्षण संस्था के माध्यम से उनके स्वप्नों को साकार करने पिछले 35 वर्षों से स्वर्णपदक समारोह आयोजित कर दोनों जिलों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे है। आज इस संस्थान से, जिले से शिक्षित होनहार छात्र- छात्राएं देश और विदेश में आभा बिखेर रहे है। सच कहें तो बाबूजी को यहीं असली आदरांजलि है।

मेरा प्रयास है कि बाबूजी से मिलें आदर्श, उनके सिद्धांतो पर चलकर मैं दोनों जिलों को उस मुकाम पर ले जाऊ जहां से दोनों जिलों का नाम पूरी दुनिया में रोशन हो। पिछले 32 साल से संसद में प्रतिनिधित्व कर मैंने बाबूजी के आदर्शों पर अपने क्षेत्र सहित देश को ऊंचे मुकाम पर ले जाने हेतु अपनी भागीदारी निभायी। गोंदिया-भंडारा ये मेरी कर्मभूमि है, मेरे पिता के सपनों का क्षेत्र है। इसके चौमुखी विकास की जिम्मेदारी मेरे काँधों पर है, जिसे में निभाता रहूंगा।

आज 9 फरवरी को स्व. मनोहरभाई पटेल जयंती समारोह एनएमडी कॉलेज के सभागृह में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता सांसद प्रफुल पटेल ने की। इस दौरान मान्यवर अतिथियों की उपस्थिति में श्री पटेल के हस्ते जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्णपदक देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध मोहिते, पूर्व खासदार डाॅ.खुशालचंद्र बोपचे, पूर्व खासदार मधुकर कुकडे, पूर्व मंत्री बंडुभाऊ सावरबांधे, विलास श्रृंगारपवार, विधायक अभिजित वंजारी, विनोद अग्रवाल, मनोहर चंद्रिकापूरे, राजू कारेमोरे, पूर्व विधायक दिलीप बनसोड, सेवक वाघाये, अनिल बावनकर, प्रदेश काँग्रेस महासचिव नामदेवराव किरसान,भंडारा जिल्हा मध्यवर्ती बँक के अध्यक्ष सुनिल फुंडे, धनंजय दलाल, गंगाधर परशुरामकर, जयेश पटेल, अजय वडेरा आदी मान्यवर उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, नरेश माहेश्वरी ने किया। समारोह में मिल्ट्री स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत व राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया गया।

इन छात्र-छात्राओं को किया गया स्वर्णपदक से सम्मानित..

गोंदिया जिले से 10वीं में गुजराती नॅशनल हायस्कूल, गोंदिया की त्रिशा महेशकुमार बिसेन, आस्था शिवप्रसाद राऊत व मॉडेल स्कूल आमगाव की आयुष विनयकुमार डोंगरे, १२ वी में एस.एम. पटेल ज्युनियर कॉलेज गोंदिया की महर्षी रघुवंशमणी गुप्ता, बी.ए. मध्ये एम.बी. पटेल कॉलेज देवरी का जितेश सूरजलाल कोसरकर, बी.कॉम मध्ये एनएमडी कॉलेज गोंदिया की हितांशी रवींद्र गुप्ता, बी.एस.सी. में डीबी सायन्स कॉलेज गोंदिया की फिरदोश वकील शेख, बीई में एमआयईटी गोंदिया के शुभांशू माणिक आगरे को सम्मानित किया गया।

भंडारा जिले में 10वीं में प्रावीण्यता प्राप्त हेसेन्थ लिटल फ्लॉवर हायस्कूल भंडारा की प्रणवी अशोक गायधनी, १२ वीं नूतन गर्ल्स ज्युनियर कॉलेज भंडारा की प्रतीक्षा प्रमोद बेडपुरिया, बी.ए. में जे.एम. पटेल कॉलेज भंडारा के चेतक पुंडलिक डहारे, बी.कॉम में एस.एन.मोर.कॉलेज की आकांशा नरेंद्र चतुर्वेदी, बी.एस्सी. में जे.एम.पटेल कॉलेज भंडारा की रुचिता शालिकराम ढवळे, बी.ई.में मनोहरभाई पटेल इन्स्टिट्यूट ऑफ इंजिनीअरिंग अँड टेक्नॉलॉजी भंडारा के रजत सुरेश कुत्राहे को स्वर्णपदक से पदक से सम्मानित किया गया।

Related posts