AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले पर MIM ने की कड़ी निंदा, उच्च स्तरीय हो जांच…

437 Views

राष्ट्रीय नेता की सुरक्षा को लेकर के नाम गोंदिया एसडीओ को सौंपा ज्ञापन..

प्रतिनिधि। 04 फरवरी
गोंदिया। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की व देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को उपविभागीय अधिकारी के मार्फ़त पत्र प्रेषित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
गौर हो कि कल 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर में अपनी चुनावी सभा को समाप्त कर सांसद असदुद्दीन ओवैसी दिल्ली लौट रहे थे।तभी छिजारसी टोल प्लाजा पर कुछ आतंकियों ने उनके वाहन पर 3-4 राउंड गोलियां चलाकर उनकी जान लेने की कोशिश की। इस हमले में वे बाल बाल बच गए।
इस घटना के बाद पूरे देश में एआईएमआईएम के कार्यकर्ताओं भड़क उठे। उन्होंने कहा, उत्तरप्रदेश में कुछ भी अच्छा नही चल रहा। कुछ असामाजिक तत्व खुलेआम गोलीबारी कर आतंक फैला रहे है। एक राष्ट्रीय नेता प्रदेश में कितना सुरक्षित है वो इस घटना से साफ दिखाई देता है। मीम के कार्यकर्ताओं ने इस गोलीबारी घटना की तीव्र निंदा कर हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की साथ ही, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद इम्तियाज जलील की सुरक्षा को लेकर जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की।
उपविभागीय अधिकारी को ज्ञापन देते समय मीम के शहर अध्यक्ष फिरोज खान (गुड्डू हुसैनी), उपाध्यक्ष सईमभाई कुरैशी, अतीक(पिंकी) कुरैशी, महासचिव सैय्यद जाकिर अली, हुसैन शेख, रिजवान खान, सचिव शादाब शेख, सैय्यद अहमद भाई, भुरू भाई, अकरम भाई, इमरान शेख, जावेद खान, सादिक शेख आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Related posts