671 Views
क्राइम रिपोर्टर। 29 जनवरी
गोंदिया। एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद को भारत बटालियन क्र.2 का रायटर बताकर भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों से फर्जी तरीके से ऑनलाइन रुपये मांगने पर रावनवाड़ी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
भारत बटालियन क्र 2, राज्य आरक्षित पुलिस बल क्र 15 बिरसी गोंदिया के पुलिस उपनिरीक्षक फिर्यादि सुनील सुभानराव चौहान की शिकायत पर रावनवाड़ी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 511 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।
ये घटना 24 जनवरी 2022 को शाम के दौरान सामने आयी। आरोपी ने बिरसी के भारत बटालियन क्र 2 एवं राज्य आरक्षित पुलिस बल क्र 15 में भोजन सेवक एवं सफाई कामगार की पदभर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को फोन कर “मैं भारत बटालियन गोंदिया का राइटर बोल रहा हूँ” ऐसा झूठ बोलकर भर्ती प्रक्रिया के उम्मीदवारों से 245 रुपये परीक्षा शुल्क के रूप में रुपये फोन पे ऑनलाइन मांगकर धोखाधड़ी करने का प्रयत्न किया। इसकी खबर लगते ही बटालियन के अधिकारी ने सतर्क होकर इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।