गोंदिया: अजय राहुलकर बनें “बसपा” शहर अध्यक्ष, संदेश खोब्रागडे बीवीएफ जिला संयोजक नियुक्त

359 Views

 

प्रतिनिधि। 04 जनवरी

गोंदिया। बहुजन समाज पार्टी गोंदिया जिला यूनिट की आज रविवार 2 जनवरी को भीमनगर सेक्टर कार्यालय में जिले के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की बैठक गोंदिया जिला प्रभारी विलास राऊत की प्रमुख उपस्थिति एवं जिलाध्यक्ष दिनेश गेडाम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मासिक कामकाज की समीक्षा, सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई, साथ ही आगामी 13 फरवरी को नागपुर में नियोजित बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर मा. आकाश आनंद की जनसभा को कामयाब बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में संगठन को और अधिक गतिशील एवं मजबूत बनाने के लिहाज से गोंदिया बसपा के वरिष्ठ सदस्य अजय राहुलकर को गोंदिया शहर बसपा अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा कुड़वा निवासी सक्रिय युवा कार्यकर्ता सन्देश खोब्रागडे को गोंदिया जिला बीवीएफ संयोजक नियुक्त किया गया। तथा जिले मे चल रहे स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों को पार्टी अथोरायजेसन फार्म भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर बसपा के गोंदिया जिला संगठन मंत्री सतीष वैद्य, जिला सचिव अनिल बावने, अनिल मौर्य, गनाजी चौहान, मनदीप वासनिक, आशीष दुपारे, सन्दीप मेश्राम, जिला बीवीएफ सहसंयोजक रोमी नागदेवे, सुभाष श्यामकूवर, देवेन्द्र वासनिक, अत्तदीप मेश्राम, राहुल मेश्राम इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts