557 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। आज मुंबई में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रफुल पटेल की पहल पर उनकी मुख्य मौजूदगी में अन्न व नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल, विभाग के सचिव व मार्केटिंग फेडरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खरीफ फसल के मामलों पर अहम बैठक ली गई।
इस बैठक में आगामी खरीफ फसल सीजन के दौरान धान खरीदी केंद्र बढ़ाने, धान खरीदी प्रक्रिया जल्द शुरू करने, बारदाने उपलब्ध कराने एवं गोदामों की व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा की गई।
इस दौरान सांसद प्रफुल पटेल ने शासकीय धान खरीदी में किसानों को किसीं भी प्रकार की परेशानी ना हो, ऐसे निर्देश दिए। इस पर मंत्री श्री छगन भुजबलजी ने सभी संबंधित अधिकारियो को निर्देश देकर खरीफ फसलों की प्रक्रिया पर विशेष व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए ।
इस अवसर पर आमदार राजू कारेमोरे, आमदार मनोहर चन्द्रिकापुरे, सुनील फुंडे व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।