224 Views
प्रतिनिधि। 28 अक्तूबर
गोंदिया। शहर के सामाजिक कार्यो में अग्रणी एवं कटंगी ग्राम के पूर्व उपसरपंच श्री नीलेश देशभ्रतार के पिताश्री तेजराम मारोती देशभ्रतार का आज 28 अक्तूबर को सुबह 11.30 बजे महाप्रयाण (दुखद निधन) हो गया।
वे 75 वर्ष की आयु के थे। उनका अंतिम संस्कार कल शुक्रवार 29 अक्तूबर को सुबह 9 बजे मोक्षधाम कटंगी टोला, गोंदिया में किया जाएगा।