जल्द ही सकारात्मक कदम उठाने का श्री फुके को मिला आश्वासन..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। गोंदिया तहसील के बालाघाट-गोंदिया राष्ट्रीय महामार्ग से जुड़कर रावनवाड़ी-कामठा होते हुए आमगांव तक जाने वाले राज्य महामार्ग क्र 365 की अत्यंत दयनीय स्थिति व दुर्घटनाग्रस्त सड़क होने के गंभीर मामले पर स्थानीय ग्रामीण नागरिकों ने पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके से इस सड़क के निर्माण हेतु मांग की थी।
इस गंभीर विषय पर त्वरीत संज्ञान लेते हुए पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके ने आज 23 सितंबर को मुंबई मंत्रालय में सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री मनोज सैनिक से भेंट कर विस्तृत चर्चा की व उन्हें निवेदन सौंपकर इस सड़क के सीमेंटीकरण करने हेतु मांग की।
श्री फुके ने कहा, गोंदिया तहसील के रावनवाड़ी से कामठा होते हुए आमगांव शहर तक जाने वाले इस राज्य महामार्ग पर बिरसी में हवाई अड्डा व पायलेट प्रशिक्षण केंद्र है। परंतु इस सड़क की हालत बेहद दयनीय व खस्ताहाल है। जगह जगह सड़क में गड्ढे पड़ गए है जिससे यातायात करना दूभर हो गया है। इस रास्तो पर यातायात करना जान जोखिम में डालना है।
विधायक फुके ने कहा, ग्रामीणों की मांग है कि इस सड़क को सीमेंटीकरण किया जाना चाहिए, ताकी ये महत्वपूर्ण सड़क होकर यातायात में बाधित न हो।
पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. परिणय फुके के इस निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सैनिक ने संज्ञान लेते हुए जल्द कदम उठाकर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया।