आसोली सहित गोंदिया तालुका के सभी आंगनवाडी केंद्रों में पिने के शुद्ध पेयजल व पंखों की व्यवस्था हो- इंजि राजीव ठकरेले

431 Views
प्रतिनिधि। 08 सितंबर
गोंदिया। कितने साल बीत गए न जाने कितने सांसद, विधायक तथा जिला परिषद सदस्य बन गए लेकिन कभी किसी ने आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार तथा टीकाकरण किये जाने वाले नवजात शिशुओं तथा गर्भवती माताएं एवं आंगनवाड़ी केंद्र में काम करने वाली सेविका तथा सहायक सेविकाओं के ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।
केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के संयुक्त उपकरणों से सन 1996 में आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थापना कर आंगनवाड़ी सेविका तथा सहायक सेविकाओं की नियुक्ति की गई। लगभग 30 से अधिक वर्ष बीत चुके हैं फिर भी आज तक आंगनवाड़ी केंद्रों में पीने के लिए शुद्ध पानी तथा इतने गर्म तापमान में भी एक पंखे की व्यवस्था तक नहीं हो पाई हैं। जबकि आंगनवाड़ी में टिकाकरन के लिए आनेवाली माताएँ बेहोश की अनेकों घटनाएँ सामने आयी हैं और नवजात शिशुओं का रो-रो कर बुरा हाल होना तो कोई नयी बात नहीं हैं। और सोचिए कि उन कर्मचारियों का क्या होता है जिन्हें 6 से 8 घंटा रोज उस आंगनवाड़ी केंद्र में बैठना होता हैं।
विकासशील भारत देश में आज भी आंगनवाड़ी केंद्रों में पीने के शुद्ध पानी और पंखे की व्यवस्था नहीं है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। इसका मुख्य कारण भी कि आज कल नेता, ठेकेदार बनते जा रहे हैं और इसीलिए वह अपने फायदे हेतु सीमेंट रस्ता, सीमेंट नाली, रस्ते के बांधकाम बिल्डिंग का बांधकाम तथा मिट्टी के खोद काम पर ज्यादा ध्यान देते हैं ताकि उनकी राजनीति और ठेकेदारी दोनों ही चलती रहें। लेकिन नागरिक सुविधाओं के तरफ ध्यान नहीं देते और इसी वजह से आज तक आंगनबाड़ियों को इलेक्ट्रिक कनेक्शन, शुद्ध पीने के पानी और पंखे जैसी मूलभूत सभी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा हैं।
जो आज तक हो गया अब आगे भी ऐसा नहीं होना चाहिए इसलिए प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्रों में जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक कनेक्शन, पीने का शुद्ध पानी तथा पंखों/ कुलर की व्यवस्था की जाए ऐसी मांग को लेकर असोली जिला परिषद क्षेत्र के युवा नेता तथा कांग्रेस कमेटी के तालुका महासचिव एवं किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष इंजि राजीव ठकरेले ने ज्ञापन जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी पाटिल साहब तथा राजकुमार पुराम साहब को दिया हैं।
 ज्ञापन देते वक्त गोंदिया जिला मध्यवर्ती बैंक के संचालक अशोक (गप्पू) गुप्ता, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जितेशभाऊ राणे, राजकुमार (पप्पू) पटले, सिद्धार्थ गणवीर, रंजीत गणवीर, दुलीचंद धुर्वे, सोमेश्वर ठकरेले, सुनिल शिवनकर, श्यामभाऊ मारबदे, अरविंद टेंभुरनीकर, तारकेश्वर चौधरी, आनंद शरनागत, लोकनायक राहांगडाले, मुलचंद अडमे, सुरेंद्र मेंढे, विवेक रहिले, सुखदेव चौधरी,चैतन्य बहेकार, प्रकाश भाऊ बहेकार, तेजराम भाऊ फुंडे, लोकचंद धुर्वे, कमलेश पटले, बिरज गायधने, भोजराज गड़पायले, एड शैलेन्द्र गडपायले, श्रीकांत बंसोड, बंडूभाऊ हेमने, हंषराज ठाकुर, आशिष वैध, छोटुभाऊ पारधी, सुरेश खोटेले, डॉ शिवशंकर हेमने, विनोद हेमने, गौरव बिसेन, अशोक नागपुरे, रुपेश मेश्राम, रमेश ठाकुर इत्यादि उपस्थित थे ।

Related posts