गोंदिया: 2 माह बीत चुके, अबतक 47 प्रतिशत बारिश दर्ज, बारिश की आंख मिचौली से किसान त्रस्त..

234 Views

 

प्रतिनिधि।
गोंदिया। जिले में कुछ राहत की बारिश ने भले ही किसानों के खेत-खलिहान में फसलों का कामकाज शुरू करा दिया है, पर जितनी बारिश अपेक्षित है वो अभी काफी दूर है। बारिश की जोरदार दस्तक न होने से किसानवर्ग फसलों को लेकर चिंतित है।

शासकीय विभाग से प्राप्त आंकड़े अनुसार 1 जून से आगामी 30 सितंबर तक कुल अपेक्षित 1220.3 मिली मीटर बारीश दर्ज होनी चाहिए। परंतु जुलाई समाप्त होने व अगस्त शुरू होने पर भी बारिश की आंख मिचौली जारी है, जिससे अनुमानित बारिश का आंकड़ा 47.9 प्रतिशत पर लटका हुआ है।

बताया गया कि जिले के कुल 41 मंडल में 1 जून से 5 अगस्त तक कुल अपेक्षित बारिश 674.5 मिमी दर्ज होनी चाहिये थी, परंतु इन दो माह में अबतक सिर्फ 584.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

जिले के जलाशयों की स्थिति देंखे तो सिरपुर जलाशय में क्षमता के अनुरूप 15.49 प्रतिशत, कालीसरार जलाशय 7.81 प्रतिशत, पूजारीटोला जलाशय 60.85 प्रतिशत, धापेवाड़ा जलाशय 17.49, प्रतिशत इटियाडोह जलाशय 31.25 प्रतिशत तक ही भरे है।

अगर अगस्त माह में बारिश की यूँही आंख मिचौली रही तो आने वाले समय में गोंदिया जिले में पानी का गहरा संकट मंडरा सकता है।

Related posts