गोंदिया: कोविड की गति कम हुई तो डेंगू-मलेरिया कर रहा परेशान, जिले में मलेरिया के 218 संक्रमित, 1 संदिग्ध की मौत

892 Views

 

प्रतिनिधि। 05 अगस्त

गोंदिया। जिला अभी कोरोना संक्रमण से मुक्ति की ओर जा ही रहा था कि अब बारिश के दौर में संक्रमित बीमारियों ने पैर फैलाना शुरू कर दिया। जिले में अब मलेरिया और डेंगू कहर बरपा रहा है। जिले की अर्जुनी मोरगांव तहसील के कोहगांव में एक व्यक्ति की मलेरिया से जान जाने की खबर मिली है। मृतक का नाम विनायक राउत (32) बताया गया है।

जिले में मलेरिया से पहली मृत्यु होने की वजह से लोगों में दहशत देखी जा रही है. जिले में अब कोरोना के बजाय मलेरिया के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है. मलेरिया के अब तक कुल 218 मरीज संक्रमित मिले है। वही डेंगू के 9 मरीज पाए गए हैं.

बुखार आने पर रक्त जांच कराए- डॉ. चौरागडे…

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश चौरागडे ने इस संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कोई भी बुखार आने पर उसे हल्के में ना ले। घर पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों, आशा वर्कर को रक्त जांच हेतु रक्त नमूने देने में सहयोग करें। और हर शनिवार को ड्राई डे के रूप में संकल्प लेकर अपने घरों के बर्तनों का पानी फेंककर मनाए। उन्होंने कहा मच्छरदानी का उपयोग करें।

Related posts