आजाद लाइब्रेरी सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांसद प्रफुल पटेल का सत्कार
प्रतिनिधि। 18 जुलाई
गोंदिया। सन 1944 से अस्तित्व में आयी गोंदिया शहर की इस गौरवशाली संस्था, आजाद लायब्रेरी को मैं कई सालों से देखता आया हूँ, और सुनता आया हूँ। यहां आने का अवसर भी संस्था के माध्यम से होता रहा है। इस संस्था ने इतने वर्षों में जो तहजीब, व्यवहार और संस्कृति के साथ इसे बदलते परिवेश में संजोगकर रखा, वो गौरव व एकता की मिसाल है। उक्त आशय के उदगार सांसद श्री प्रफुल पटेल ने व्यक्त किये।
सांसद श्री प्रफुल पटेल आज 18 जुलाई रविवार को आज़ाद लायब्रेरी संस्था द्वारा आयोजित सदभावना भेंट कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, विधायक श्री मनोहर चन्द्रिकापुरे प्रमुखता से उपस्थित थे।
श्री पटेल ने कहा, मैं इस पुरानी सभ्यताओं के साथ जुड़ी एवं वर्तमान में चुनौतियों के साथ अग्रसर हो रही संस्था के कार्यो से प्रसन्न हूं। आज यहां जिस तरीके से भाईचारा और एकता की मिसाल देखी जा रही वो सही में गोंदिया में एक अच्छी परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, मैं इस लायब्रेरी के लोकाभिमुख विकास के लिए कटिबद्ध हूँ। इस संस्था को भविष्य में हर स्तर पर कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, परिसर के विकास हेतु विशेष तौर पर प्रयास करूँगा।