गोंदिया: आज़ाद लायब्रेरी के लोकाभिमुख विकास के लिए सदैव कटिबद्ध – सांसद श्री प्रफुल पटेल

836 Views

आजाद लाइब्रेरी सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा सांसद प्रफुल पटेल का सत्कार

प्रतिनिधि। 18 जुलाई

गोंदिया। सन 1944 से अस्तित्व में आयी गोंदिया शहर की इस गौरवशाली संस्था, आजाद लायब्रेरी को मैं कई सालों से देखता आया हूँ, और सुनता आया हूँ। यहां आने का अवसर भी संस्था के माध्यम से होता रहा है। इस संस्था ने इतने वर्षों में जो तहजीब, व्यवहार और संस्कृति के साथ इसे बदलते परिवेश में संजोगकर रखा, वो गौरव व एकता की मिसाल है। उक्त आशय के उदगार सांसद श्री प्रफुल पटेल ने व्यक्त किये।

सांसद श्री प्रफुल पटेल आज 18 जुलाई रविवार को आज़ाद लायब्रेरी संस्था द्वारा आयोजित सदभावना भेंट कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन, विधायक श्री मनोहर चन्द्रिकापुरे प्रमुखता से उपस्थित थे।

श्री पटेल ने कहा, मैं इस पुरानी सभ्यताओं के साथ जुड़ी एवं वर्तमान में चुनौतियों के साथ अग्रसर हो रही संस्था के कार्यो से प्रसन्न हूं। आज यहां जिस तरीके से भाईचारा और एकता की मिसाल देखी जा रही वो सही में गोंदिया में एक अच्छी परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, मैं इस लायब्रेरी के लोकाभिमुख विकास के लिए कटिबद्ध हूँ। इस संस्था को भविष्य में हर स्तर पर कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है, परिसर के विकास हेतु विशेष तौर पर प्रयास करूँगा।

 श्री पटेल ने कहा, मुस्लिम समाज ने शिक्षा क्षेत्र में आगे आना चाहिए। हम आज भी कही न कही शिक्षा स्तर पर पीछे है। हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए उन्हें शिक्षा के स्तर में आगे बढ़ाना होगा। हमें उच्च स्तर पर शिक्षित होने के प्रयास करने चाहिए।
 इस भेंट कार्यक्रम में सांसद प्रफुल पटेल का कोरोना संकट काल में जिले में किये गए स्वास्थ संबंधित बेहतर सुविधा हेतू आजाद लाइब्रेरी सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन आजाद लाइब्रेरी संस्था के पदाधिकारी व पत्रकार जावेद खान ने किया, वही कार्यक्रम की प्रस्तावना संस्था पदाधिकारी हाजी जफर खान सर ने की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वश्री राजेंद्र जैन, मनोहर चंद्रिकापुरे, सुनील फुंडे, आजाद लाइब्रेरी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार खान जिलानी, लतीफभाई खान, हाजी जफर खान सर, डॉ. सफीउल्ला खान सर, अशोक सहारे, ख़ालिदभाई पठान, रफिक खान, अनवर भाई, बबलू (कादर) भाई, मोनिस खान, तालिब बेग, हुसैन शेख, दानिश खान, अब्दुल रहमान, आजाद लाइब्रेरी की ग्रँथपाल रिजवाना मैडम, गुड्डू हुसैनी, अक्षय जैन, गुजराती जूनियर कॉलेज की प्राचार्या रिजवाना मैडम, रिजवान शेख, मुबारक तिगाला, अफसर खान, साबिर शेख, सरफराज गोंडिल, रियाज कच्छी, फिरोज भाई, फरहान मेमन, श्रीमती सुधा जैन मैडम, छाया मेश्राम, चंद्रकांत पांडे, संजय ऊके, हाजी अल्ताफ़ भाई, एवं इनके साथ ही विनीत सहारे, सुनील भालेराव, विजय रगडे, नानू मुदलियार, विशाल शेंडे, जयंत कछवाह, लवली वोरा, केतन तुरकर, करण टेकाम, पंकज चौधरी, क्रिष्ण भांडारकर, एकनाथ वहिले, सौरभ रोकडे, अक्की अग्रहरी, लव माटे, विशाल ठाकूर, गुड्डू बिसेन, गुणवंत मेश्राम, रौनक ठाकूर, आदी उपस्थित थे ।
सामाजिक संस्थाओं द्वारा  – लॉयन्स क्लब गोंदिया रॉयल संजीवनी, खिदमत ग्रुप गोंदिया, अंजुमन कमेटी, अंसारी वार्ड गोंदिया, ख्वाजा गरीब नवाज शान-ए-गोंदिया इज्तेमाई शादी कमेटी, मुस्लिम समाज ग्रुप गोंदिया, ग्राहक पंचायत महाराष्ट्र संगठन, सीआइबी इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो सामाजिक संगठन आदि के अनेक उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा सांसद प्रफुल पटेल का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट आजाद लाइब्रेरी संस्था के पदाधिकारी हुसैन शेख ने माना।

Related posts