सरकारी कार्य पर अडंगा डालने व सहायक पुलिस निरीक्षक की उंगलियों को घायल करने पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
रिपोर्टर। 02 जुलाई
गोंदिया। धारा 420, 408 के एक मामले में फरार आरोपी की घर पर आने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार करने निकली पुलिस टीम पर आरोपी ने पत्थर, ईंट निकालकर चढ़ाई करने की कोशिश की, वही घर के भीतर से तलवार निकालकर सरकारी कार्य में अड़ंगा डालने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक के हाथों को भी चोट पहुँचाई।
जानकारी अनुसार गोंदिया शहर के रामनगर थाना में एक भादवि की धारा 420, 408 के तहत मामला दर्ज होकर वो फरार चल रहा था। पुलिस को खबर मिली कि आरोपी घर आया हुआ है। पुलिस टीम आरोपी की पकड़ के लिए निकली।
घर पहुँचने पर आरोपी क्र. 1 ने पुलिस को देख उनसे अश्लील शब्दों में गाली गलौच कर मेरे घर कैसे आये, आरोपी क्र.2 यहां नही रहता ऐसा कहा। फिर सरकारी कार्य में बाधा निर्माण करते हुए ईंट-पत्थर उठाकर पुलिस टीम पर चढ़ाई की कोशिश की। गाली-गलौच करते हुए घर के भीतर गया, और हाथ में तलवार लेकर आज तुम पुलिस वालों को नही छोडूंगा, हिसाब पूरा करता हूँ कहकर धमकी दी। इतना ही नही सहायक पुलिस निरीक्षक रघुवंशी के दाएं हाथ के पंजे और बाएं हाथ के अंगूठे पर दांतो से काटकर जख्मी भी कर डाला।
फिर्यादि पुलिस सिपाही श्याम परसराम राठौर की शिकायत पर रामनगर थाना पुलिस ने धारा 353, 332, 294, 506, 34, सह कलम 4/25 भारतीय हथियार कानून के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच रघुवंशी कर रहे है।