गोंदिया: तुम मेरी बदनामी करते हो कहकर 64 वर्षीय बुजुर्ग की लात-घूसों से पीटकर हत्या..

1,290 Views
रिपोर्टर। 02 जुलाई
गोंदिया। 27 जून को जिले के आमगांव थानांतर्गत ग्राम पाऊलदौना में घर पर अकेले एक बुजुर्ग की आरोपी द्वारा पेट पर लात-बुक्को के प्रहार से खून का रिसाव होने से उसकी मौत हो गई। इस मामले पर प्रथम तौर पर मर्ग 174 के तहत मामला दर्ज किया गया था, जहां जांच में मृतक की हत्या, आरोपी द्वारा मारपीट से पुष्टि होने पर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने जानकारी दी कि, 27 जून को फिर्यादि दुर्गा राधेश्याम पारधी उम्र 35 निवासी पाऊलदौना, की शिकायत अनुसार फिर्यादि के पिता मृतक राधेश्याम चंदूलाल पारधी उम्र 64 वर्ष घर पर अकेले थे, तभी शाम के दौरान आरोपी उनके घर आया। पिता ने कहा कि मेरे दोनों बेटे घर पर नही होने पर तु यहां क्यों आया। इस पर आरोपी ने तुम लोग मुझ पर शक और मेरी बदनामी क्यों करते हो, ऐसा बोलकर मृतक को घर में ले जाकर पेट पर लात-बुक्को से मारपीट की, जिससे मृतक के पेट मे खून का स्त्राव होने से मौत हो गई।
पुलिस ने मर्ग के मामले पर जांच कर पाया कि उसकी हत्या हुई। इस मामले पर पुलिस ने धारा 302, 452, 323 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस निरीक्षक नाळे कर रहे है।

Related posts