1,454 Views
गोंदिया के 2 और बालाघाट जिले से 6 आरोपी गिरफ्तार..
प्रतिनिधि। 27 जून
गोंदिया : मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पुलिस ने 5 करोड़ रुपये के नकली नोट के साथ 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। जब्त किए जाली नोटों में 10 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के सभी मूल्यवर्ग के नकली नोट पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नकली नोटों का इस्तेमाल मध्य प्रदेश के बालाघाट और महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आठ आरोपियों में से छह बालाघाट और दो गोंदिया के हैं।
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश में बालाघाट पुलिस को एक गोपनीय सूत्र से सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नकली नोटों का कारोबार हो रहा है. जांच के बाद पता चला कि यह रैकेट बालाघाट और गोंदिया इलाके में चल रहा था। पुलिस ने बाद में अंडरकवर ऑपरेशन चलाया और 8 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ के बाद उसने पुलिस को बालाघाट और गोंदिया के स्थानों की जानकारी दी। उसके बाद बालाघाट जिले से 6 आरोपियों की पकड़ के बाद गोंदिया पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गोंदिया से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मार्च में भी पकड़ा गया था रैकेट: इसी साल मार्च में पुलिस ने नकली नोट खर्च करने की तैयारी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 4 लाख 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए थे. पुलिस को शक है कि मौजूदा 5 करोड़ रुपये के नकली नोट का मामला उसी मामले से जुड़ा है और इस दिशा में जांच की जा रही है.
बालाघाट पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि नोटों के कागज की अच्छी क्वालिटी और नोट की बेहतरीन प्रिंटिंग के कारण पहली नजर में नोट फर्जी नजर नहीं आते हैं लेकिन गौर से देखने पर पकड़ में आ जाते हैं। बहरहाल इस मामले में पुलिस को और संदेहियों का पता चला है। जिसकी जांच हो रही है। पकड़े गए आरोपियों का इन जाली नोटों के कारोबार को लेकर कनेक्शन खंगाला जा रहा है।