15 वर्षों से लटका 7 गाँवों के ऑनलाइन 7/12 का कार्य 1 साल में विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयास से हुआ पूर्ण..

717 Views

28 हजार 200 किसानों को मिलेगा ऑनलाइन 7/12 का लाभ

प्रतिनिधि।
गोंदिया। केंद्र सरकार द्वारा पिछले 15 वर्ष पूर्व जमीन के सात-बारह दस्तावेज को ऑनलाइन करने का निर्णय लागू किया गया था। परंतु गोंदिया तहसील में 7 गावों के हजारों 7/12 ऑनलाइन नहीं हो पाने से इन गांवों के ग्रामीण किसानों को धान बिक्री से लेकर अनेक मामलों पर समस्या निर्माण हो रही थी।
  इन 7 गाँवो के 7/12 ऑनलाइन न होने के मामले विधायक विनोद अग्रवाल के संज्ञान में आते ही पिछले एक वर्ष से प्रशासकीय स्तर पर बैठके लेकर वे अथक प्रयासरत थे, जिसके तहत उनके प्रयासों से एक साल में इन गाँवो के 99 प्रतिशत सात बारह ऑनलाइन किये जा चुके है जो अंतिम प्रक्रिया के मार्ग पर प्रशस्त है।
   विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, गोंदिया तहसील के कुड़वा, नंगपुरा मुर्री, गोंदिया खुर्द, गोंदिया बुजुर्ग, फुलचुर, पिंडकेपार, कटँगीकला ग्रामों में हजारों किसानों के 7/12 पिछले 15 वर्षों से ऑनलाइन नही हुए थे। इन 7/12 को ऑनलाइन कराने पिछले 1 वर्ष से प्रयास जारी थे। अब ये कार्य 99 प्रतिशत पूरे होकर पूर्णतः की ओर है। उन्होंने बताया, इन 7 गाँवो के प्रलंबित 28 हजार 221 मामलों में करीब 28 हजार 67 सात बारह ऑनलाइन किये जा चुके है।
विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा, ये सातबारह प्रशासकीय स्तर पर चावड़ी वाचन, आक्षेप व दुरुस्ती प्रक्रिया से गुजरकर दीपावली पूर्व होने का अनुमान है। उन्होंने कहा, वर्तमान में शासकीय समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया शुरू है। धान खरीदी हेतु शासन विशेष प्रावधान के तहत ऑफलाइन किसानों के धान की खरीदी करें इसपर विनंती की गई है।

Related posts