गोंदिया: साज़िश, अपहरण और दुष्कर्म के भगोड़े आरोपियों को रेलवे की RPF व GRP पुलिस ने दबोचा

1,469 Views

देवीपुर झारखण्ड में अपराध कर हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से सूरत भाग रहे थे आरोपी

रिपोर्टर। 08 जून
गोंदिया। झारखण्ड राज्य के जिला देवघर में आनेवाले थाना देवीपुर में एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देकर हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस से गुजरात के सूरत भाग रहे तीन आरोपियों को गोंदिया की रेलवे जीआरपी व आरपीएफ पुलिस ने धरदबोचने में सफलता प्राप्त की है।
पकड़े गए आरोपी नामे राजेश भीम मंडल 21, राधेश्याम उर्फ लेखो लक्ष्मण मंडल 24, विजय बिरजू मंडल 20 सभी निवासी ग्राम सिरी, थाना देवीपुर झारखण्ड बताए गए है। इन आरोपियो के खिलाफ देवीपुर थाने में अपराध क्र 91/2021 धारा 363 (अपहरण), 376 (दुष्कर्म) व धारा 120 बी आपराधिक साजिश तथा 34 भादवि के तहत लैंगिक अत्याचार, बाल सरक्षंण कानून की धारा 4 अंतर्गत मामला दर्ज है।
रेलवे पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ये तीनो आरोपी देवीपुर थाने में अपराध कर टाटानगर से गुजरात के सूरत जाने हेतु हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में सवार हुए थे। गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल को इसकी जानकारी 7 जून 2021 को देवीपुर थाने से फोन द्वारा प्राप्त हुई तथा आरोपियों की पकड़ हेतु सहयोग की अपील की गई। ये खबर मिलते ही, रेलवे जीआरपी पुलिस व आरपीएफ पुलिस प्लेटफार्म क्र 3 पर जा पहुँची, जैसे ही ट्रेन आयी पुलिस टीम ने आरोपियों के बताए हुलिए अनुसार उनकी खोजबीन कर उन्हें ट्रैन से बाहर उतारा व थाने लाकर देवीपुर थाने को सूचित किया गया।
  आरोपियो से पूछताछ कर पुष्टि होने पर उन्हें कड़ी निगरानी में रखकर देवीपुर से रवाना हुई पुलिस टीम के आज 8 जून को गोंदिया पहुँचते ही उपनिरीक्षक प्रेम प्रदीपकुमार यादव व उनकी टीम को कागजी कार्रवाई कर गोंदिया रेलवे पुलिस द्वारा सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई को जीआरपी के पुलिस अधीक्षक सो.एम. राजकुमार, आरपीएफ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे वैशाली शिंदे, सहायक सुरक्षा आयुक्त एसडी देशपांडे, एसडीपीओ एसव्ही शिंदे के मार्गदर्शन में आरपीएफ पीआई नंदबहादुर यादव, जीआरपी एपीआई संदीप गोंडाने, आरपीएफ निरीक्षक अनिल पाटिल, पुउपनि प्रवीण भीमटे, रायकवार, नासिर खान, लिल्हारे, दिव्या सिंह, सेलोटे, राय, नारनवरे, भोयर ने की।

Related posts