गोंदिया: चिचगड़ थानांतर्गत अज्ञात व्यक्ति की निर्मम हत्या…फरार अज्ञात आरोपियों की तलाश जारी

770 Views

 

रिपोर्टर।
गोंदिया। जिले के देवरी तहसील चिचगड़ थानांतर्गत कोटजांभुरा परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति की निर्मम हत्या कर लाश को फेंके जाने का मामला 27 सितंबर को शाम 4 बजे के दौरान प्रकाश में आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति की उम्र 22 से 25 साल के दौरान है। मृतक पर किसी हत्यार से मुंह, सिर पर हमला कर उसकी हत्या की गई फिर उसे यहां फेंककर अज्ञात आरोपी फरार हो गए। मृतक की अभी तक शिनाख्त नही हो पाई।
  चिचगड़ पुलिस थाने के इंचार्ज सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल तवाड़े इस अनसुलझे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने जांच कर रहे है। कोटजांभुरा के पुलिस पाटिल फिर्यादि उमेश कुंवरलाल दुधनाग उम्र 35 वर्ष की मौखिक रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले पर भादवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु जांच कर रही है।

Related posts