डॉक्टर बाजपेई के समर्थन में तिरोडा युवा समिति ने सौंपा तहसीलदार व आमदार को ज्ञापन

407 Views

 

प्रतिनिधि। 02 जून

तिरोडा: न्यू बालाजी हॉस्पिटल पर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाई का विरोध दर्ज करते हुए तिरोड़ा वासियों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपनी बात रखी वह कहा जब पूरे गोंदिया में कहीं भी बेड खाली नहीं थे ऐसी स्थिति में न्यू बालाजी हॉस्पिटल ने हम तिरोडा वासियों में से कई लोगों की जान बचाई, ऐसे जान बचाने वाले चिकित्सक व उनके हॉस्पिटल पर कार्यवाई करना यह मानवीय दृष्टि से सही नहीं है। जब डॉक्टर बाजपेई ने कई लोगों को जान बचाकर प्रशासन की मदद की है ऐसी स्थिति में प्रशासन ने ऐसे चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए ताकि आने वाली स्थिति में भी यह चिकित्सक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, जबकि इसके विपरीत प्रशासन ने अस्पताल का पंजीयन रद्द कर डॉक्टर पर कार्यवाई की है, जो सरासर गलत है ऐसे में हॉस्पिटल का पंजीकरण पूर्ववत होना चाहिए, ऐसा ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तिरोडा वासियों ने तहसीलदार को सौंपा। इस ज्ञापन सौंपने के कार्य में अमोल तितरमारे, शीतल तिवड़े, आशु पोटले, वैभव अग्रवाल, अजिंक्य जोशी, करण जायसवाल, उमेश वाल्मिक, अमित आगाशे, अमित पारधी, अतुल सिंगनजुड़े, शुभम रामटेके, अतुल पटले इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related posts