781 Views
प्रतिनिधि। 30 मई
गोंदिया। पिछले कुछ दिनों से बंद गोंदिया से छूटकर झारसुगुड़ा तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन क्र.08861 अब कल 31 मई से चलने को तैयार है।
जानकारी के अनुसार स्पेशल पैसेंजर ट्रैन क्र 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा व ट्रैन क्र. 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया ट्रेन को 13 मई से 30 मई तक रद्द कर दिया गया था। अब ये ट्रैन कल 31 मई से अपने निर्धारित समय में शुरू हो रही है।