939 Views
प्रतिनिधि। 30 मई
गोंदिया। छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन से गोंदिया होते हुए मध्यप्रदेश के बालाघाट जाने निकली महिला गोंदिया रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी। इस मामले पर उसके पति द्वारा दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट पर रेलवे पुलिस ने दो दिन में मिसिंग महिला को ढूंढने में सफलता प्राप्त की है। आज गोंदिया रेल पुलिस ने उस महिला को उसके पति के सुपुर्द किया।
जानकारी के तहत गुमशुदा महिला सौ. सविता प्रकाश गेडाम उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नं 13 निलजी, बालाघाट-मध्यप्रदेश ये 23 मई को छत्तीसगढ़ के कोरबा रेलवे स्टेशन से महाराष्ट्र के गोंदिया होते हुए मध्यप्रदेश के बालाघाट जाने हेतु अपने पति प्रकाश उदयचंद गेडाम व एक छोटी बेटी कु. आकांशा के साथ निकलें थे। गोंदिया पहुँचकर प्रकाश की पत्नी सविता बेटी के लिए कुछ खाने की वस्तु लाती हूँ ऐसा पति को बोलकर उसका मोबाइल लेकर प्लेटफार्म न 1 से बाहर निकली थी।
जब सविता काफी देर तक वापस नहीं आयी तो, उसके पति ने सब जगह खोजबीन की। जब वो दिखाई नही दी, तो उसके पति ने रेलवे पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस में 27 मई को दर्ज महिला के मिसिंग रिपोर्ट के आधार पर रेलथाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण भीमटे को 28 मई को गोपनीय खबर मिली कि लापता महिला मध्यप्रदेश के बालाघाट में अपने किसी रिश्तेदार के यहां है। इस खबर के आधार पर गोंदिया रेलवे पुलिस ने साइबर सेल की मदद व पुलिस अधीक्षक रेलवे से दूसरे राज्य में जांच हेतु आदेश लेकर पुउपनि प्रवीण भीमटे के नेतृत्व में टीम बालाघाट पहुँची तथा मोबाइल के लोकेशन व खबर के आधार पर महिला को ढूंढ निकाला। महिला को गोंदिया रेल थाने लाकर महिला को उसके पति प्रकाश गेडाम के सुपुर्द किया गया।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक रेलवे सो.एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे वैशाली शिंदे, एसडीओपी रेलवे व्ही. शिंदे, के मार्गदर्शन में प्रभारी अधिकारी संदीप गोंडाने, जांच अधिकारी पुउपनि प्रवीण भीमटे, पोहवा अजय बर्वे, पोकां ओमप्रकाश सेलोटे, नंदकिशोर नारनवरे, अखिलेश राय, मनोज गौतम, मपोकां सुनीता मडावी ने किया।