राज्यस्तरीय यूसीमास प्रतियोगिता में “जेएमव्ही शाला” के विद्यार्थी चमके, अवार्ड अर्जित कर गोंदिया को गौरान्वित किया

228 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। हाल ही में यूसीमास अबेकस द्वारा आयोजीत की गई राज्य स्तरिय प्रतियोगिता में विदर्भ एवम छत्तीसगढ़ से विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में गोंदिया शहर से जेएमव्ही शाला के छात्रों ने बेहतर विजय हासिल की। जेएमव्ही के छात्र अरिदम असाटी ने डी श्रेणी में तृतीय स्थान प्राप्त कर विजय हासिल की, वही इसी स्कूल की छात्रा कु अन्वीक्षा वासनिक एवम छात्र धृतिमान बिस्वास ने ए श्रेणी में प्रतिभागी अवार्ड अर्जित कर शाला को गौरान्वित किया।
   शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा युसीमास राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर संस्था अध्यक्ष प्रफुलभाई पटेल, उपाध्यक्ष दीपम पटेल, अजयभाई वडेरा, सचिव जयेशभाई पटेल, सहसचिव विजय कुमार जोशी, चन्द्रेशभाई माधवानी एवम समस्त पदाधिकारीगणो ने तथा शाला की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणुका जाडेजा, शाला की कोआडिनेटर श्रीमती नीलिमा साहू,  यूसीमास प्रशिक्षक कपिल पालीवाल व समस्त शिक्षक शिक्षको ने बधाई  दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts