728 Views
प्रतिनिधि।
गोंदिया। कोविड 19 महामारी को रोकने यात्रियों की सुविधाओं हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर डिवीजन अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन में एक प्रिवेंटिव गियर्स एंड बेडरोल वेंडिंग स्टॉल की शुरुआत इनोवेटिव अनुबंध के तहत शुरू की गई है।
इसकी शुरुवात श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय डीआरएम एसईसीआर नागपुर के नेतृत्व में और श्री विकास कुमार कश्यप सीनियर डीसीएम एसईसीआर नागपुर के मार्गदर्शन में यात्री सुविधा हेतु पीपीई किट, मास्क, फेस शील्ड के वेंडिंग के लिए नागपुर डिवीजन के गोंदिया स्टेशन पर कोविड 19 प्रिवेंटिव गियर्स एंड बेडरोल वेंडिंग स्टॉल के नाम से की गई। इस स्टाल में दस्ताने, सैनिटाइज़र बोतलें और बेडरोल की बिक्री के साथ साथ शरीर के तापमान और ऑक्सीजन की मात्रा के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच सेवा भी प्रदान की जाएगी।
रेलवे ने इस उपक्रम की शुरुवात एक निजी संस्थान के साथ जगह के करार के साथ अनुबंध कर की है, जिससे रेलवे को सालाना 85 हजार का राजस्व प्राप्त होंगा वही यात्रियों को सुविधा भी।