462 Views
प्रतिनिधि। 21 मई
भंडारा। जिले में कोविड से संक्रमित होने की रफ़्तार में ब्रेक लग गया है। तेजी से संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है वही मृत्यु का आंकड़ा भी शून्य पर दिखाई दे रहा है।
आज के जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड आंकड़ो पर जिले के नागरिकों ने राहत की सांस ली है। जिले में आज मात्र 84 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई, जबकि कोविड का उपचार ले रहे 211 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे है। इसी तरह आज मृत्यु होने का आंकड़ा शून्य रहा।
जिले में अबतक 57800 लोग कोविड से बाधित हुए वही 55364 इससे स्वस्थ्य हुए है। जिले में कोरोना से ठीक होने का दर 95.79 रहा। वर्तमान में 1398 मरीजों का उपचार जारी है।