पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन के हस्ते कालीमाटी में शासकीय आधारभूत धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ

287 Views

 

प्रतिनिधि। 21 मई

आमगांव। आज आमगाव तालुका के चैतन्य शेती साधन व कृषी बहुउद्देशीय सहकारी संस्था मर्या. टेकरी (कालीमाटी) संस्था अंर्तगत केंद्र कटरे राईस मिल, कालीमाटी में शासकीय धान खरेदी केंद्र का उद्घाटन पुर्व विधायक श्री राजेन्द्र जैन एंव मार्केटिंग फेडरेशन व्यवस्थापक श्री अतुल नेरकर, इनके हस्ते संपन्न हुआ।

किसानो ने रबी हंगाम के अपने धान की विक्री शासकीय आधारभूत केंद्र पर करे ऐसा आवाहन श्री जैन ने किया।

इस अवसर पर सर्वश्री विजय शिवनकर, नरेश माहेश्वरी, कमलबापु बहेकार, बिसने साहेब ADMO, गोंडाणे साहेब ADMO, सुखराम फुंडे, टिकाराम मेंढे, सुरेश हर्षे, अंजय बिसेन,बाबुलाल दोनोडे, डोमेश्वर सोनवाने, प्रदिप रावत, संजय रावत, रमेश भुते, कुमार टेलर्स, धनराज गिर्हेपुंजे, बापु भांडारकर, सयसराम मेहर,संजय हरिणखेडे, पवन चुटे, गोरेलाल पटले, मोतीलाल कटरे, डिलेश्वर सोनवाने, तुलशीराम बिसेन सतिष कटरे, सहित बहुसंख्य किसान उपस्थित थे।

Related posts