गोंदिया: सुधीर सूर्यवंशी मर्डर केश का आरोपी दो घंटे में गिरफ्तार, कल करेंगे न्यायालय में पेश

1,779 Views

 

प्रतिनिधि। 19 मई
गोंदिया। गोंदिया शहर थाने के ओल्ड गोंदिया क्षेत्र के गाँधीवार्ड परिसर में आज शाम करीब 4.30 बजे एक आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की लाठी-डंडे, पत्थर और ईंट से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले पर शहर पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद दो घंटे में आरोपी का पता कर उसे गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

गौरतलब है कि आरोपी संतोष उर्फ पद्दु गोपाल बंसोड़ उम्र 21 वर्ष निवासी गाँधीवार्ड ओल्ड गोंदिया की उसी क्षेत्र के सुधीर रमेश सूर्यवंशी उम्र 37 वर्ष के साथ पुरानी दुश्मन चल रही थी। इसी रंजिश को लेकर आरोपी संतोष ने सुधीर पर लाठी-डंडो और पत्थर-ईंटो से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

शहर पुलिस ने इस मामले में धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे 20 मई को गोंदिया न्यायालय में पेश कर पीसीआर में लिया जाएगा।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर, एसडीपीओ जगदीश पांडे के मार्गदर्शन में गोंदिया शहर थाना पुलिस निरीक्षक महेश बनसोडे, सपुनि भुजबल, पुउपनी मोरे, सफौ थेर, पोहवा सुजीत हलमारे, पोना सुबोध बिसेन, ओमेश मेश्राम, संतोष बोपचे, प्रमोद चौहान, प्रकाश गायधने, श्याम कोरे, संतोष भेंडारकर, पोशी छगन विट्ठले, विकास वेदक आदि का समावेश रहा।

Related posts