474 Views
हक़ीकत रिपोर्टर। 04 मई
गोंदिया। जिले के रावनवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को पुलिस ने रेती से भरे ट्रैक्टर व ट्रॉली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
ये वारदात 2 मई के रात्रि 10.15 बजे की बताई गई है। आरोपी ट्रैक्टर के इंजन क्रमांक पीवाय 3039 डी 606819 व चेचिस क्र. डीजेड 102791 एवं इससे लगी ट्रॉली क्र एमएच 35- 5574 तथा ट्रॉली में भरी 3 हजार किंमत की 1 ब्रास रेती ऐसा कुल 6 लाख 53 हजार किंमत का माल चोरी कर उसका परिवहन करते हुए पुलिस ने पकड़ा।
इस मामले पर फिर्यादि पुलिस कर्मी निकलेश वासनिक पुलिस मुख्यालय व सलग्न रावनवाड़ी थाना की शिकायत पर रावनवाड़ी थाने में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।