गोंदिया: रेती से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को चोरी कर ले जा रहा था, पुलिस ने पकड़कर की कार्रवाई

474 Views
हक़ीकत रिपोर्टर। 04 मई
गोंदिया। जिले के रावनवाड़ी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति को पुलिस ने रेती से भरे ट्रैक्टर व ट्रॉली को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
   ये वारदात 2 मई के रात्रि 10.15 बजे की बताई गई है। आरोपी ट्रैक्टर के इंजन क्रमांक पीवाय 3039 डी 606819 व चेचिस क्र. डीजेड 102791 एवं इससे लगी ट्रॉली क्र एमएच 35- 5574 तथा ट्रॉली में भरी 3 हजार किंमत की 1 ब्रास रेती ऐसा कुल 6 लाख 53 हजार किंमत का माल चोरी कर उसका परिवहन करते हुए पुलिस ने पकड़ा।
  इस मामले पर फिर्यादि पुलिस कर्मी निकलेश वासनिक पुलिस मुख्यालय व सलग्न रावनवाड़ी थाना की शिकायत पर रावनवाड़ी थाने में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related posts