आज 10-10 टन ऑक्सीजन लिक्विड की पांचवी खेप पहुँची गोंदिया-भंडारा.

943 Views

 

ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर सांसद पटेल सतत प्रयासरत…

प्रतिनिधि। 30 अप्रैल
गोंदिया: एक तरफ देश में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वही गोंदिया और भंडारा जिले में ऑक्सीजन गैस की पूर्तता हेतु सांसद प्रफुल पटेल निरंतर प्रयासरत है।

सांसद पटेल के प्रयासों से लगातार दोनों जिलों को ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्तता कर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा रहा है। आज गोंदिया और भंडारा जिले में नागपुर से 10-10 टन के दो टैंकर ऑक्सीजन लिक्विड लेकर गोंदिया के श्याम इंटरप्राइज गैस रिफलिंग प्लांट व भंडारा के सनफ्लेग गैस प्लांट में पहुँचे। ये सांसद प्रफुल पटेल के सतत प्रयास से पाँचवी खेप थी जो दोनों जिलों को पूर्ति की गई।

गौरतलब है कि सांसद श्री पटेल के प्रयास से अदानी कंपनी के सीएसआर फंड से केटीएस अस्पताल में 13 हजार लिटर का ऑक्सीजन प्लांट निर्मित किया गया है। जो जल्द ही शुरू होकर ऑक्सीजन की कमी को दूर करने का कार्य करेगा।

Related posts