भंडारा जिले को भी कराई जाएगी रेमडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति..
प्रतिनिधि। 28 अप्रैल
गोंदिया। कोविड संक्रमण के तेजी से होते प्रसार व उससे बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए उनके बेहतर उपचार हेतु सांसद प्रफुल पटेल शुरुवाती दौर से सतत प्रयासरत है।
गोंदिया और भंडारा जिले में मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक रेमडीसीवीर इंजेक्शन की कमी होने से सांसद पटेल ने पूर्व में गोंदिया जिले को 1200 एवं भंडारा जिले को 1000 हजार इंजेक्शन की आपूर्ति अपने माध्यम से कराई थी। आज सांसद पटेल ने गोंदिया जिले में मरीजों के उपचार हेतु सन फार्मा व ज्युबिलयंट कंपनी के वरिष्ठों से बातचीत कर शासकीय कोटे से अलग 400 रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्तता कराई है।
पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन ने बताया जिले के विभिन्न अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा व उपचार मिले इसे लेकर सांसद प्रफुल पटेल व पालकमंत्री नवाब मलिक संपर्क में है। जिले में रेमडीसीवीर का कोटा बढ़ाने हेतु शासन स्तर पर प्रयास जारी है।
श्री जैन ने बताया कि सांसद प्रफुल पटेल द्वारा भंडारा जिले को भी कल तक सरकारी कोटे से हटकर रेमडीसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता की जाएगी। भंडारा में ड्रग व फूड विभाग के नियम के चलते कुछ अड़चन निर्माण हो रही थी उसे भी दूर कर दिया गया है।