पालकमंत्री श्री मलिक के निर्देश पर लगी केटीएस हॉस्पिटल (जीएमसी) में कोविड जानकारी हेतु एलईडी स्क्रीन…

774 Views

 

जिलाधिकारी दीपककुमार मीणा ने दी जानकारी, बेड्स की स्थिति, नोडल अधिकारी की जानकारी व शिकायत हेतु जल्द होगी सेवा प्रारंभ..

प्रतिनिधि। 21 अप्रैल
गोंदिया। वर्तमान हालातों में कोरोना से संक्रमित मरीजों को सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड्स की जानकारी, शिकायत व मदद हेतु परेशान होता देखा जा रहा है। उनके समाधान व उन्हें अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता मालूम हो इस हेतु एक ही जगह पर सारी जानकारी प्रदान करने के निर्देश पालकमंत्री श्री नवाब मलिक ने जिला प्रशासन को दिए थे।

जिलाधिकारी गोंदिया श्री दीपककुमार मीणा ने पालकमंत्री के इन निर्देश पर त्वरित एक्शन लेते हुए केटीएस जिला शासकीय अस्पताल व गोंदिया शासकीय वैद्यकिय महाविद्यालय हॉस्पिटल के प्रांगण में नगर परिषद द्वारा एक एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए।

इस आदेश के मिलते ही केटीएस शासकीय हॉस्पिटल में नगर परिषद द्वारा इसे लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं और टेस्टिंग जारी है। मुख्याधिकारी करणकुमार चौहान ने जानकारी दी कि ये सेवा आज से या कल से प्रारंभ हो सकती है।

जिलाधिकारी श्री मीणा ने कहा, प्रथम चरण में इस स्क्रीन में निजी और शासकीय अस्पतालों में मरीजों के भर्ती हेतु बेड्स की उपलब्धता दिखाई जाएगी। सभी अस्पतालों हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी का नाम व नम्बर दिखाया जाएगा। जहाँ शिकायत में भी की जा सकती है। साथ ही समाधान हेतु कोविड हेल्प लाइन नंम्बर भी दिखाया जायेगा।

Related posts