आज रात गोंदिया पहुँचेगा 10 टन ऑक्सीजन लिक्विड…सांसद पटेल की सक्रियता से जल्द ही हल होगा ऑक्सीजन का संकट

1,034 Views

 

भंडारा जिल्हे में भी होगी नियमित सिलेंडर व ऑक्सीजन लिक्विड की पूर्ति..

प्रतिनिधि। 19 अप्रैल

गोंदिया: गोंदिया-भंडारा में मरीजों की बढ़ती संख्या से ऑक्सीजन की भारी कमी होने व मरीजों को ऑक्सीजन समय पर प्राप्त न होने से दोनों जिलों में स्थिति गंभीर होने से सांसद प्रफुल पटेल निरंतर भंडारा व गोंदिया जिले के जिलाधिकारी से संम्पर्क बनाकर गंभीर स्थिति पर नजर रख ऑक्सीजन की कमी दूर करने प्रयासरत है।

सांसद श्री पटेल ने ऑक्सीजन की समस्या का समाधान करने पिछले 2-3 दिन से ऑक्सीजन व्यवस्थापन प्लांट व ऑक्सीजन की पूर्ति करने वाली आइनॉक्स समूह के प्रमुख श्री सिद्धार्थ जैन से संपर्क बनाए हुए थे। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार टैंकर क्रमांक MH-40 Y-9460 आज रात 9 बजे गोंदिया के श्याम इंटरप्राइज प्लांट में 10 टन का ऑक्सीजन लिक्विड टैंकर पहुँच रहा है। इसी तरह भंडारा में भी ड्यूरो सिलेंडर, ऑक्सीजन लिक्विड की आपूर्ति भी नियमित की जानी है। सांसद प्रफुल पटेल दोनों जिलों में नियमित ऑक्सीजन की पूर्ति हेतु भंडारा के जिलाधिकारी श्री कदम व गोंदिया के जिलाधिकारी श्री मीणा से संपर्क बनाए हुए है और इस हेतु प्रयत्न जारी है।
सांसद प्रफुल पटेल ने भंडारा व गोंदिया जिले के नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण का दौर गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहा है। हमें ऐसे हालातो पर सहयोग व धैर्य की जरुरत है। हम इस संकट की घड़ी में सभी मिलकर हर स्तर पर प्रयासरत होकर चुनौतियों का सामना करेंगे।
सांसद पटेल ने कहा कि गोंदिया और भंडारा जिले के लिये वे निरंतर प्रशासन एवं अस्पतालों के संपर्क में रहकर जरुरतों की पूर्ति के लिये सदैव प्रयासरत हैं।

Related posts