गोंदिया: सोमवार तक नियमित होगी रेमडीसीवीर इंजेक्शन की आपुर्ती

565 Views

 

औषध प्रशासन आयुक्त अभिमन्यु काळे की पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल को सुचना

प्रतिनिधि।
गोंदिया : पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने आज (ता. 16) को पुनः अन्न व औषध प्रशासन आयुक्त डॉ.अभिमन्यु काळे से फोन पर चर्चा कर उन्हें गोंदिया जिले में बेकाबु हो रही कोरोना महामारी के समय रेमडीसीवीर इंजेक्शन की भारी कमी और बढ़ रही मृत्युदर के संदर्भ में अवगत कराकर तीव्र चिंता व्यक्त की।

एफडीआई आयुक्त श्री काळे ने बताया कि, केन्द्र सरकार ने रेमडीसीवीर इंजेक्शन के निर्यात पर बंदी लगा दी है और महाराष्ट्र सरकार ने अपने स्तर पर निर्यात करने वाली कम्पनीयों को रेमडीसीवीर इंजेक्शन आपूर्ति के आदेश दिए है। संभवत: सोमवार तक गोंदिया-भंडारा जिले सहित संपुर्ण राज्य में रेमडीसीवीर इंजेक्शन की आपुर्ती सुचारु
होगी और कोरोना से लड़ाई में निश्चित रुप से भारत जीत कर सामने आयेगा।

ज्ञात रहे कि गोंदिया जिला तथा विशेषकर गोंदिया तालुका कोरोना हॉट स्पॉट बन जाने तथा प्रतिदिन ६००-७०० नवीन कोरोना बाधित रुग्ण आने से, पहले ही पुर्ण बेड (खाट) क्षमता से भरे हुए शासकीय केटीएस रुग्णालय के साथ-साथ सभी शासकीय कोरनटाईन सेंटर तथा खाजगी कोरोना रूणालय भी पुर्ण क्षमता तक
भर चुके है और जिले में आरोग्य व्यवस्था लड़खड़ा गई है।

पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने इस भीषण परिस्थिती से जिलाधिकारी दिपककुमार मीना को अवगत कराया तथा स्थिती पर नियंत्रण लाने हेतु कड़े कदम उठाने तथा योग्य उपाययोजना का अनुरोध किया था। कोरोना बाधितों की अत्याधिक बढ़ती संख्या के कारण, गोंदिया जिले में ऑक्सीजन और रेमडीसीवीर इंजेक्शनों की भयंकर कमी हो गई है और खाजगी रुग्णालय मरीज के परीजनों को रेमडीसीवीर इंजेक्शन की व्यवस्था करने को बता रहे है, रेमडीसीवीर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी से राज्य शासन की कोरोना से लढ़ने की ढिलीढाली तैयारी सामने आ गई है। संपुर्ण स्थिती से पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने राज्य के

औषध प्रशासन मंत्री डॉ.राजेन्द्र शिंगणे व औषध प्रशासन आयुक्त अभिमन्यु काळे को भी अवगत कराया था,जिसके फलस्वरुप अब जिलाधिकारी ने रेमडीसीवीर इंजेक्शनों का वाटप अपने हाथ में ले लिया है और अब दवा दुकान से सीधे अस्पतालों को यह इंजेक्शन उपलब्ध करायी जा रही है। पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
ने जिलाधिकारी से किस अस्पताल में कितनी इंजेक्शन दिये गये इसके आकड़े प्रतिदिन सार्वजनिक करने का अनुरोध किया है, यह विशेष उल्लेखनीय है।

   पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने ऑक्सीजन निर्माता की अड़चनों की ली जानकारी…… मंत्री डॉ.राऊत, सुनील केदार एवम् विभागीय आयुक्त से चर्चा कर नागपुर से दिलाई ८ मेट्रिक टन लिक्वीड ऑक्सीजन

जिले में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए आज (ता.16) को ही पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने जिले के एकमात्र आँक्सीजन रिफीलींग प्लांट मालीक एवम् वितरकों को बुलाकर बैठक ली। बैठक में जिले में हो रही ऑक्सीजन की कमी के कारणों की संपुर्ण जानकारी ली। बैठक में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल
को नागपुर से लिक्वीड ऑक्सीजन की सप्लाय में हो रही देरी बाबत जानकारी प्राप्त होने पर, उन्होंने राज्य सरकार में नागपुर के मंत्री तथा पुराने सहयोगी डॉ.नितीन राऊत तथा सुनील केदार सहित विभागीय आयुक्त को तत्काल फोन लगाकर, नागपुर स्थित लिक्वीड ऑक्सीजन सप्लायर कम्पनी “आईनौक्स एयर पोडक्ट लिमिटेड” द्वारा गोंदिया में अनियमित लिक्वीड ऑक्सीजन सप्लाय को सुचारु कराने के कड़े निर्देश देने बाबत अनुरोध किया, जिसके फलस्वरुप आज (ता. १६) को गोंदिया के लिक्वीड ऑक्सीजन रिफीलींग
प्लांट को करीब ८ टन लिक्वीड ऑक्सीजन प्राप्त हुआ है, यह विशेष उल्लेखनीय है।

Related posts