प्रतिनिधि। 15 अप्रैल
गोंदिया। गोंदिया सहित पुरे महाराष्ट्र में भयानक रूप धारण करते कोरोना से निपटने के लिये प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे जी के नेतृत्व में निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, और शीघ्र ही महाराष्ट्र राज्य कोरोना के अनियंत्रित होते मामलों पर नियंत्रण हासिल कर लेगा, एैसा विश्वास जताते हुए गोंदिया जिले के नागरिकों से सहयोग की अपील गोंदिया शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने की है।
शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा कि गोंदिया जिले में भी कोरोना विकराल स्वरुप लेता जा रहा है, यह सभी के लिये चिंता का विषय बन गया है, सबसे ज्यादा दिक्कतें अधिक मरीजों के अचानक बढऩे से स्थितियां बेकाबू होती जा रही है। इस विषम परिस्थिति में मुख्यमंत्री श्री उद्घवजी ठाकरे ने गोंदिया जिले के लिये प्राथमिकता के तौर पर २० ऑक्सीजन कंसनट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवाने के निर्देशों के साथ ही गोंदिया जिले में शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिये हैं।
मुकेश शिवहरे ने कहा कि चिंताजनक जो परिस्थितियां बन चुकी है, उससे मुकाबला करने के लिये हम सबको मिलकर लडऩा होगा।
शिवसैनिक अपनी जान दांव पर लगाकर दे रहे सेवाएं..
मुकेश शिवहरे ने आगे कहा कि अनेक स्थानों से जानकारियां एवं शिकायत मिलने के बाद गोंदिया जिले के शिवसैनिक कोरोना मरीजों को भी अपनी जान की परवाह किये बिना सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर बिमारियों से जुझने वाले लोगों के परिवारों की मदद के प्रबंध किये जा रहे हैं, यदि कोई एैसे परिवार हों जिनकी देखभाल की दिक्कतें आ रही हो तो एैसे परिवारों को उचित मदद के भी प्रयास किये जा रहे हैं।