विधायक डॉ. परिणय फुके पहुँचे हेट्रो कंपनी के गोडाऊन पर, रेमडीसीवीर की उपलब्धता पर अधिकारियों से की चर्चा

623 Views

 

भंडारा-गोंदिया जिले में कोविड के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से साधा संवाद…

भंडारा। 15 एप्रिल
भंडारा-गोंदिया जिले में बढ़ते कोरोना के कहर और मरीजों की संख्या से हालात बेकाबू होते दिखायी दे रहे है। शासकीय, निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमण से पीड़ित मरीजो के निरंन्तर पहुँचने पर अस्पताल में बेड्स उपलब्ध नही है। जीवितहानि हो रही है। भंडारा जिले में संक्रमित रोगियों की संख्या प्रतिदिन 1200 से ऊपर जा रही है वही गोंदिया जिले में 700 के ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे है। मरीजो के लिए अत्यधिक असरकारक रेमडीसीवीर इंजेक्शन की भारी कमी देखी जा रही है। इंजेक्शन को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है

इसी चिंतित माहौल, कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों की दुर्दशा एवं शासन स्तर पर पर्याप्त सुविधा उपलब्ध ना कराने को लेकर आमदार डॉ. परिणय फुके ने सरकार का ध्यानकेन्द्रित किया। श्री फुके ने दोनों जिलों में बढ़ती कोविड मरीजो की संख्या व क्षमता से अधिक रेमडीसीवीर इंजेक्शन की मांग बढ़ने पर गहन चिंता व्यक्त की।

विधायक डॉ. फुके ने इसी गंभीर परिस्थिति के दौरान नागपूर स्थित रेमडीसीवीर इंजेक्शन बनाने वाली हेट्रो कंपनी के गोदाम में अचानक भेंट की और रेमडीसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही प्रत्येक जिले में आपूर्ति के आधार पर इंजेक्शन की पूर्तता हेतु अन्न व औषध प्रशासन अधिकारी श्री बल्लाड़ व आपदा विभाग के अधिकारी के साथ चर्चा की।

अधिकारियों से बातचीत में जानकारी मिली कि भंडारा जिले में 13 अप्रैल के शासन निर्णय अनुसार 2 प्रतिशत व गोंदिया जिले में 0.93 प्रतिशत ही रेमडीसीवीर इंजेक्शन की पूर्ति की जा रही है, जबकि दोनों जिलों में इंजेक्शन की कमी के चलते हालात अनियंत्रित है।

इस बेकाबू होती व्यवस्थान को नियंत्रित करने विधायक डॉ. परिणय फुके ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेश टोपे से बातचीत कर वर्त्तमान हालातो से अवगत कराया तथा रेमडीसीवीर इंजेक्शन की आपूर्ति को बढ़ाने की मांग की। श्री फुके ने इस दौरान हेट्रो कंपनी के सीईओ से बातचीत कर रेमडीसीवीर इंजेक्शन की उपलब्धता पर बातचीत की।

परिणय फुके द्वारा रखे गए इस गंभीर मसले पर स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व हेट्रो कंपनी के अध्यक्ष ने आश्वासित कर रेमडीसीवीर का प्रमाण दोनों जिलों में बढ़ाने का भरोसा जताया।

Related posts