होली में कोरोना: भंडारा में 257, गोंदिया में 125 नए मामले सामने आए…

879 Views

 

प्रतिनिधि।

गोंदिया/भंडारा: गोंदिया और भंडारा जिले में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है. रोजाना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. धुलिवंदन के दिन 29 मार्च को गोंदिया जिले में 125 मरीज पाए गए, वही भंडारा जिले में 257 नए मामले सामने आए है। कोरोना से संक्रमित 47 मरीज गोंदिया जिले में आज स्वस्थ हुए वही भंडारा में 107 मरीज ठीक हुए है।

गोंदिया जिले में अब तक 15758 पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं जिनमें से 14752 लोग स्वस्थ हुए हैं. 808 एक्टिव मरीजों का उपचार चल रहा है. अब तक 188 की मौत हुई है. जिले में स्वस्थ होने की दर 94.06 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. डब्लिंग रेट 380.2 दिवस है.

जिले में मार्च महीने में रोजाना पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रशासन द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में किसी प्रकार का भय नहीं देखा जा रहा है. लोग बगैर मास्क घूमते देखे जा रहे हैं. सुरक्षित दूरी का कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि, भले ही वैक्सीन लोगों को दी जा रही है लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोगों के लिए सतर्कता बरतना जरूरी है. वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना हो सकता है. नियमों का पालन जरूरी है. पहली वैक्सीन लगने के ढाई महीने बाद तथा दूसरी वैक्सीन लगने के 14 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने लगते हैं. लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक होना होगा, अन्यथा स्थिति भयावह हो सकती है.

Related posts