अगर महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश जाना है, तो 7 दिन के लिए क्वॉरन्टीन होना पड़ेगा- शिवराज सरकार की नई गाइडलाइंस

1,764 Views

 

प्रतिनिधि।

भोपाल: मध्य प्रदेश में सरकार ने कोरोना के बढ़ते मरीज़ों पर पार पाने के लिए रविवार को नई गाइडलाइंस जारी की हैं. इसमें सबसे अहम ये है कि अब महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों को सात दिनों के क्वॉरन्टीन में रहना होगा. इसके साथ ही गाइलाइंस में कहा गया है कि दुकानों के बाहर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. वहीं जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम नाइट कर्फ्यू पर फैसले ले पाएंगी.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 16 हज़ार 620 नए मामले सामने आए हैं. ये इस साल एक दिन में आया अब तक सबसे अधिक केस है. मध्य प्रदेश की सीमा महाराष्ट्र से सटी हुई है, ऐसे में राज्य की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने नई गाइलाइंस जारी की है.

Related posts