गोंदिया: पुलिस उपमहानिरीक्षक (गडचिरोली रेंज) संदीप पाटील के हस्ते देवरी उपमुख्यालय में पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में
होनहार नक्सलग्रस्त भाग के प्रशिक्षणार्थियों को ईनाम व जरूरतमंद शालेय विद्यार्थियों को साईकिल वितरीत..
प्रतिनिधि।
गोंदिया। अपने गोंदिया जिले के दौरे पर आये पुलिस उपमहानिरीक्षक (गडचिरोली क्षेत्र) श्री संदीप पाटील ने देवरी पुलिस उपमुख्यालय को भेंट दी। इस दौरान पुलिस उपमहानिरिक्षक ने नक्सलग्रस्त भाग के ज़रूरत शालेय छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित की वही पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में होनहार प्रशिक्षणार्थियों को ईनाम देकर गौरान्वित किया।
गौरतलब है कि 12 फरवरी को पुलिस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन नक्सलग्रस्त भाग में किया गया था। इस प्रशिक्षण में 40 युवक व 14 युवतियों ऐसे कुल 53 लोगो ने भाग लिया था। मैदानी व लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर धीरज देवाजी राऊत, रुणाल राऊत, संदीप रामाजी शेंडे, युवतियों में रेशमा पंधरे, रीता उईके, हेमलता पदे को पुलिस उपमहारिक्षक संदीप पाटील ने पुरस्कार देकर गौरान्वित किया गया वही नक्सलग्रस्त भाग के जरूरतमंद शालेय विद्यार्थियों रज्जुला रेवहसिंह हिड़ामी नि. लवारी जीला गडचिरोली, शेहर्ष रामटेके देवरी, सोनम ठाकरे चान्ना/कोड़का, गंगा कुंभरे कन्हाळगाँव जिला गोंदिया को साइकिल वितरित की गई।
इस दौरान पुलिस उपमहारिक्षक श्री पाटील की मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी, एसडीपीओ देवरी जालिंदर नालकुल, देवरी थाना निरीक्षक, देवरी उपमुख्यालय प्रभारी अधिकारी, नक्सलसेल अधिकारी, सी-60 पथक अधिकारी उपस्थित थे।